इंडस पब्लिक स्कूल दीपका में हुआ वार्षिक उत्सव पल्लवन का रंग रंग आयोजन
शिव तांडव नृत्य, द्रोपदी चीर हरण एवं सीता हरण का रोमांचक दृश्य देखकर अभिभूत हुए दर्शक गण तथा नन्हे मुन्ने बच्चों के जंगल डांस ने किया सबको झूमने पर मजबूर।

विद्यालय का वार्षिक उत्सव छात्रों के सर्वांगीण विकास, प्रतिभा प्रदर्शन, सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण और सामुदायिक जुड़ाव के लिए महत्वपूर्ण है; यह आत्मविश्वास, टीम वर्क, नेतृत्व और समस्या-समाधान जैसे कौशल विकसित करता है, साथ ही छात्रों को अपनी कलाएं दिखाने और शैक्षणिक उपलब्धियों को साझा करने का मंच देता है, जिससे प्रेरणा मिलती है और स्कूल समुदाय में एकता आती है।
इंडस पब्लिक स्कूल दीपका में वार्षिक उत्सव ‘ पल्लवन ‘ का भव्य आयोजन हर्षोल्लास के साथ किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्री राजेश अग्रवाल(कैबिनेट मिनिस्टर ऑफ टूरिज्म एंड कल्चरल, छत्तीसगढ़ शासन) विशिष्ट अतिथि _कैप्टन अभिमन्यु(फॉर्मर फाइनेंस मिनिस्टर गवर्नमेंट ऑफ़
हरियाणा), डॉक्टर एकता सिंधु (चेयरपर्सन सिंधु ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन), डॉ हिमांशु द्विवेदी (चीफ एडिटर हरिभूमि) के साथ ही उपस्थित अतिथि श्री प्रेमचंद पटेल (विधायक कटघोरा विधानसभा), श्री सतीश शर्मा प्राचार्य डीपीएस एनटीपीसी, श्री कैलाश पवार प्राचार्य डीपीएस बाल्को, श्री ज्योति नंद दुबे वरिष्ठ भाजपा नेता सहित विद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर संजय गुप्ता द्वारा माँ सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलन कर किया गया। इसके पश्चात विद्यार्थियों द्वारा सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर संजय गुप्ता ने स्वागत उद्बोधन देते हुए विद्यालय की शैक्षणिक, सहशैक्षणिक एवं खेलकूद उपलब्धियों पर प्रकाश डाला।
मुख्य अतिथि श्री राजेश अग्रवाल जी ने अपने संबोधन में विद्यार्थियों को अनुशासन, परिश्रम और नैतिक मूल्यों के महत्व को समझाते हुए उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने कहा कि कोयलांचल में स्थित इंडस पब्लिक स्कूल ने अपनी स्थापना के अत्यल्प समय में ही इस क्षेत्र में शैक्षिक उपलब्धि का एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। यहां के बच्चों में बहुत ही गजब का उत्साह एवं टीम भावना देखने को मिला। साथी यहां के समर्पित स्टाफ को भी देखकर दिल बाग – बाग हो गया। इस क्षेत्र में बच्चों की शिक्षा हेतु सबसे अच्छा विकल्प या संस्थान है इसमें कोई दो राय नहीं। इस वार्षिक उत्सव का शीर्षक पल्लवन अपने आप में सार्थक साबित होता है।
श्री वीर सेन सिंधु जी (डायरेक्टर एसीबी ग्रुप ) ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि विद्यालय का वार्षिक उत्सव शिक्षा को आनंदमय बनाता है एवं बच्चों के भीतर छिपी प्रतिभाओं को निखारने का अवसर प्रदान करता है। वार्षिक उत्सव किसी भी संस्था विशेष कर विद्यालय के लिए एक महत्वपूर्ण आयोजन होता है। इस आयोजन में शिक्षक अभिभावक और विद्यालय प्रबंधन सभी को एक साथ एक छत में बैठने का शुभ अवसर मिलता है। यह एक उत्सव होता है। इस अवसर पर संस्था अपनी प्रगति का मूल्यांकन करती है एवं एक नया लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़ने का प्रयास करती है। वार्षिक उत्सव का आयोजन शिक्षा संस्कार और प्रतिभा के विकास का एक अवसर होता है।
कैप्टन अभिमन्यु (फॉर्मर फाइनेंस मिनिस्टर हरियाणा) ने अपने उद्बोधन में कहा कि इस दुनिया में कोई भी कार्य मुश्किल नहीं है। बस जरूरत है सच्ची लगन,ऊंची सोच ,दृढ़ निश्चय और परिश्रम की। आप हर एक मंजिल को स्पर्श कर सकते हैं। इस क्षेत्र में इंडस पब्लिक स्कूल अपने आप में सफलता की एक मिसाल है। सबसे बड़ी बात यह है कि इस क्षेत्र के निवासियों को एक उत्कृष्ट शिक्षा मिल रही है। धन्यवाद के पत्र यहां के सभी विद्यार्थी, यहां के प्राचार्य महोदय एवं यहां के सभी समर्पित स्टाफ हैं।जिनकी मेहनत आज हमें मंच पर देखने को मिल रही है। आज प्रतिस्पर्धा इतनी कड़ी है कि हमें अपनी मंजिल को स्पर्श करने के लिए दूर दृष्टि रखना आवश्यक है यदि हम अपने आप को अपग्रेड या अपडेट नहीं करते रहेंगे तो शायद हम बहुत पीछे रह जाएंगे और मंजिल हमसे बहुत दूर चली जाएगी ।अतः समय-समय पर अपने आपको रिफ्रेश एवं अपडेट करते रहना जरूरी है।
डॉक्टर एकता सिंधु(चेयरपर्सन सिंधु ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन) ने कहा कि यदि हमें जिंदगी में सफल होना है तो हमारा रीजन और वीजन दोनों क्लियर रहना चाहिए।जब तक लाइफ में क्लेरिटी नहीं है तब तक हमसे सफलता कोसों दूर है। आगे बढ़ने के लिए हमें निरंतर प्रयास करना चाहिए, दूर दृष्टि रखनी चाहिए और सोच बड़ी रखनी चाहिए। रही बात वार्षिक उत्सव या सांस्कृतिक कार्यक्रम की तो यह हम सबको रूबरू होने का एक अवसर प्रदान करता है।ऐसे कार्यक्रमों के द्वारा आपसी सामंजस्य, नेतृत्व कौशल और छिपी हुई प्रतिभा का दीदार हर एक व्यक्ति करता है। हम सब में अपार क्षमताएं हैं ।हमें उसे पहचान कर आगे बढ़ना चाहिए।
डॉ हिमांशु द्विवेदी (चीफ एडिटर हरिभूमि) ने अपने प्रेरक उद्बोधन में कहा कि वार्षिक उत्सव के माध्यम से विद्यार्थियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मंच प्राप्त होता है। उनमें आत्मविश्वास बढ़ता है एवं उनका समग्र विकास होता है। इस प्रकार के आयोजन से अनुशासन सहयोग और टीम वर्क की भावना को मजबूत होती है। विद्यालय प्रबंधन, विद्यालय के स्टाफ और अभिभावकों के मध्य एक मधुर संबंध स्थापित होता है। विद्यालय का वार्षिक उत्सव केवल एक सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं होता बल्कि यह विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास का महत्वपूर्ण माध्यम है।
प्राचार्य डॉक्टर संजय गुप्ता ने अपना उद्बोधन में कहा कि मंच पर प्रदर्शन करने से छात्रों का आत्मविश्वास बढ़ता है और उन्हें अपनी क्षमताओं का एहसास होता है। प्रत्येक विद्यार्थी में हुनर होता है, जरूरत है उनके अंदर के प्रतिभा को पहचान कर निखारने की। इस प्रकार के सामूहिक आयोजन से छात्रों, शिक्षकों, अभिभावकों और समुदाय के सदस्यों को एक साथ आने और जश्न मनाने का मौका मिलता है, जिससे अपनेपन और जिम्मेदारी की भावना बढ़ती है।
वार्षिक उत्सव की सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहीं। विद्यार्थियों ने शिव तांडव नृत्य, द्रोपदी चीर हरण, सीता हरण, जंगल डांस ,ओल्ड इस गोल्ड इत्यादि मनमोहन थीम पर आकर्षक नृत्य की प्रस्तुति दी।विद्यार्थियों ने प्रस्तुतियों के माध्यम से दर्शकों का मन मोह लिया। नन्हे बच्चों की रंगारंग प्रस्तुतियों ने सभी का दिल जीत लिया। कार्यक्रम की थीम पल्लवन के अनुरूप प्रस्तुत नृत्य-नाटिका को दर्शकों ने विशेष सराहना दी।
कार्यक्रम के दौरान वर्ष भर विभिन्न शैक्षणिक, खेलकूद एवं सहशैक्षणिक गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इससे विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन हुआ।
अंत में विद्यालय परिवार की ओर से अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया गया। राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। संपूर्ण कार्यक्रम सुव्यवस्थित एवं सफल रहा, जिसमें अभिभावकों, शिक्षकों एवं विद्यार्थियों की सक्रिय सहभागिता रही।





