Chhattisgarhछत्तीसगढ

Bastar Olympics: बस्तर ओलंपिक से छत्तीसगढ़ के ट्राइबल खिलाड़ियों को मिलेगा अंतरराष्ट्रीय मंच, बाईचुंग भूटिया ने की सराहना

Bastar Olympics: तीन दिवसीय बस्तर ओलंपिक 2025 का आज समापन दिवस है. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और भारतीय फुटबाल टीम के पूर्व कप्तान बाईचुंग भूटिया की मौजूदगी में आज कार्यक्रम आयोजित होगा. रायपुर पहुंचने पर बाईचुंग भूटिया ने बस्तर ओलंपिक की तारीफ करते हुए कहा कि खेल को बढ़ाव देने के लिए यह सराहनीय पहल है. खास कर ट्राइबल क्षेत्र के खिलाड़ी ज़्यादा मेडल जीत सकते हैं.

CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में लोगों को ठंड से मिलेगी राहत, तापमान में 3 डिग्री तक बढ़ोतरी का अनुमान

ट्राइबल क्षेत्र के युवा पहले से खेल में अच्छे रहते हैं. ट्रेनिंग देकर ज्यादा से ज्यादा खिलाड़ी छत्तीसगढ़ से आ सकते हैं. बता दें कि लगातार दूसरी बार केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बस्तर ओलंपिक के समापन कार्यक्रम में शामिल होंगे. बस्तर ओलंपिक 2025 की शुरुआत 11 दिसंबर को हुई थी.

Raipur News: रजवाड़ा रिसॉर्ट में हादसा, रेस्तरां में फॉल सीलिंग गिरी, कई लोग गंभीर रूप से घायल

इस दौरान मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, उपमुख्यमंत्री अरुण साव और विजय शर्मा, मंत्री केदार कश्यप और भारतीय बॉक्सर मैरी कॉम मौजूद रहे.उन्होंने आदिवासी क्षेत्रों से जुड़े एथलीट्स के लिए इस तरह के कार्यक्रम के आयोजन पर खुशी जताई है. दिग्गज बॉक्सर का मानना है कि ये युवा भविष्य में देश का नाम रोशन करते नजर आ सकते हैं.