Chhattisgarhछत्तीसगढ

CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में लोगों को ठंड से मिलेगी राहत, तापमान में 3 डिग्री तक बढ़ोतरी का अनुमान

CG Weather Update :  पिछले चौबीस घंटे में पड़ी कड़ाके की ठंड ने रायपुर समेत पूरे छत्तीसगढ़ को ठिठुरा दिया है. सरगुजा संभाग में कड़ाके की ठंड के बीच माना इलाके में भी इस बार रिकार्ड तोड़ ठंड पड़ रही है. मौसम विभाग का अनुमान है कि हवा की दिशा में बदलाव होने से तापमान में बढ़ोतरी होगी और रविवार से शीतलहर के दौर में कमी आएगी. अभी राज्य में न्यूनतम तापमान सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस तक कम है. समूचा छत्तीसगढ़ अभी ठंड की चपेट में है और सरगुजा से लेकर बस्तर संभाग तक कड़ाके की ठंड पड़ रही है.

Raipur News: रजवाड़ा रिसॉर्ट में हादसा, रेस्तरां में फॉल सीलिंग गिरी, कई लोग गंभीर रूप से घायल

सरगुजा के मैनपाट, तारबहार, बलरामपुर में जोरदार ठंड के साथ बर्फ जमने की स्थिति बन रही है. वहीं बिलासपुर से लेकर रायपुर तक रात की कड़ाके की ठंड लोगों की कंपकंपी छुड़वा रही है. पिछले चौबीस घंटे में राज्य में कड़ाके की ठंड पड़ी है और माना का न्यूनतम तापमान सामान्य से 6 डिग्री सेल्सियस कम होकर 7.5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया है. वहीं लालपुर का न्यूनतम तापमान 12.3 डिग्री दर्ज किया है. मौसम विशेषज्ञों का अनुमान है कि अगले चौबीस घंटे में न्यूनतम तापमान चढ़ने का दौर शुरू होगा और रविवार को शीतलहर के दौर में गिरावट आएगी. अगले 3 दिनों में 2-3 डिग्री सेल्सियस तक तापमान में वृद्धि हो सकती है.

Rashifal 13 December 2025 : मेष से मीन तक, जानिए कैसे रहेगा 12 राशियों का दिन, पढ़ें 13 दिसंबर 2025 का राशिफल

रायपुर में आज कैसा रहेगा मौसम ?

राजधानी रायपुर में आज सुबह लोगों को धुंध का सामना करना पड़ सकता है. इस दौरान अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने के आसार हैं.