TechTechnology

सर्दी में गर्मी पाने के लिए सही Room Heater का चुनाव कैसे करें? जानें कुछ जरूरी बातें

सर्दी का मौसम चल रहा है और लोग ठंड से बचने के लिए रूम हीटर का सहारा ले रहे हैं. अगर आप भी इस मौसम में खुद को गर्म रखने के लिए हीटर खरीदना चाह रहे हैं तो कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है. मार्केट में अलग-अलग तरह के हीटर मौजूद हैं. ऐसे में अपनी जरूरत के हिसाब से सही हीटर चुनना बहुत जरूरी हो जाता है. आज हम आपको हीटर से जुड़ी कुछ जरूरी बातें बताने जा रहे हैं, जिन्हें आपको ध्यान में रखना चाहिए.

CBSE Recruitment 2025: CBSE ने ग्रुप A, B और C के लिए निकाली भर्ती, आवेदन प्रक्रिया शुरू

खरीदने से पहले डिसाइड कर लें चीजें

हीटर के टाइप- मार्केट में हेलोजन हीटर, फैन हीटर और ऑयल हीटर के कई ऑप्शन हैं. हेलोजन हीटर को छोटे कमरे में यूज किया जा सकता है और इनकी कीमत भी कम होती है. वहीं ऑयल हीटर बड़ी जगह के लिए होता है और इसका यूज भी एकदम सेफ होता है. इसी तरह फैन हीटर को यूज करना हेलोजन हीटर से ज्यादा सेफ होता है, लेकिन इसकी कीमत भी हेलोजन हीटर से ज्यादा होती है.

कमरे के साइज के हिसाब से खरीदें हीटर- अगर आपको छोटे कमरे के लिए हीटर चाहिए तो हेलोजेन हीटर से काम चल जाएगा. मीडियम साइज कमरे के लिए फैन हीटर और अगर कमरा काफी बड़ा है तो ऑयल हीटर खरीदना बेहतर रहेगा.

सेफ ऑप्शन है ऑयल हीटर- ऑयल हीटर को बाकी दोनों की तुलना में यूज करना ज्यादा सेफ है. इनमें ऑयल भरा होता है और ये धीरे-धीरे गर्म होते हैं. हालांकि, इसकी कीमत हेलोजन और फैन हीटर की तुलना में काफी ज्यादा होती है.

Vaibhav Suryavanshi ने अपनी बल्लेबाजी से किया कमाल, यूथ ODI में छक्कों की बरसात से हासिल की नंबर-1 की पोजीशन

हीटर यूज करते समय इन बातों का रखें ध्यान

अगर आप अपने कमरे में सोते समय हीटर यूज कर रहे हैं तो कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है. हेलोजन और फैन हीटर चलने पर कमरे की हवा एकदम ड्राई हो जाती है. इससे हवा में ऑक्सीजन का लेवल घट जाता है. इस कारण आंखों का सूखना और नाक बंद होने जैसी समस्याएं हो सकती हैं. इसलिए कमरे में वेंटिलेशन के लिए थोड़ा स्पेस रखना चाहिए.