सोनपुरी में नया मंच बनवाने तुड़वाया गया पुराना मंच, छह माह से नहीं रखी गई नींव, ग्रामीणों में रोष
ओमकार यादव

सोनपुरी में नया मंच बनवाने तुड़वाया गया पुराना मंच, छह माह से नहीं रखी गई नींव, ग्रामीणों में रोष
कोरबा जिला के पाली पंचायत ग्राम सोनपुरी के कुछ वर्षों से ग्राम सोनपुरी नीचे बस्ती मे एक सरकारी मंच बना हुआ था जिसमें आसपास के मोहल्ले वाले सार्वजनिक कार्यक्रम करवाते थे, फिर बहुत पुराना मंच हो गया था जिसमें पूरी तरह का जर्जर हो चुका था फिर आसपास के मोहल्ले वाले ने नीचे बस्ती का पंच और सरपंच को कहा कि बहुत दिन से जर्जर हो चुका है उसकी मरम्मत कर दो फिर बताया गया कि सरपंच ने कहा नया भवन मंच बनवा दूंगा फिर एक-दो दिन बाद सरपंच और कुछ कुसमुंडा एसईसीएल के अधिकारी नीचे बस्ती सोनपुरी में पहुंच फिर जो पहले मंच भवन बना हुआ था उसको तुड़वाया गया। तुड़वाकर उसका नापीं किया गया फिर बताया जाता है कि कुछ दिन में मंच भवन बन जाएगा लेकिन नीचे बस्ती का कहना है 6 से 7 महीना हो गया लेकिन अभी तक मंच का कोई पता नहीं चल रहा है आखिरी यह मंच कब तक बनेगा बताया जाता है कि वहां सभी प्रकार का कार्यक्रम कराया जाता है जैसे की गणेश जी का मूर्ति मां दुर्गा जी का और कुछ-कुछ प्रोग्राम भी होता है। लेकिन गांव वाले का कहना है अभी तक किसी तरह का कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है हम लोग बार-बार बोलते हैं तो आज कल बोलकर कोई ध्यान नहीं दिया जाता।





