Business

Petrol diesel price 10 Dec: पेट्रोल-डीज़ल के नए रेट जारी, जानिए अपने शहर में क्या हैं ताज़ा कीमतें

Petrol diesel price 10 Dec: देश में हर सुबह सिर्फ सूरज नहीं उगता, बल्कि पेट्रोल और डीजल की नई कीमतें भी सामने आती हैं। बता दें कि तेल विपणन कंपनियां प्रतिदिन सुबह 6 बजे ताज़ा रेट जारी करती हैं, जिन पर अंतरराष्ट्रीय कच्चे तेल के दाम और डॉलर-रुपया विनिमय दर का सीधा असर पड़ता है। ये बदलाव आम नागरिक की जेब से लेकर परिवहन और बाज़ार तक हर क्षेत्र को प्रभावित करते हैं। ऐसे में रोज़ाना दरों की जानकारी रखना न सिर्फ फायदेमंद है, बल्कि खर्चों की बेहतर योजना बनाने में भी मदद करता है। तो आइए ख़बर में विस्तार से जानते है…

ठंड का कहर… CG के 17 जिलों में शीत लहर का अलर्ट, सर्दी से राहत की उम्मीद नहीं

आज के प्रमुख शहरों के रेट

दिल्‍ली में पेट्रोल ₹94.72 और डीज़ल ₹87.62 प्रति लीटर है, जबकि मुंबई में पेट्रोल ₹104.21 और डीज़ल ₹92.15 पर बिक रहा है। कोलकाता में पेट्रोल ₹103.94 और डीज़ल ₹90.76 है, वहीं चेन्‍नई में पेट्रोल ₹100.75 और डीज़ल ₹92.34 प्रति लीटर मिल रहा है।

Rashifal 10 December 2025: मेष, मिथुन, तुला और मीन राशि के जातकों के लिए सफलता का दिन, जानें बाकी राशियों का हाल

अहमदाबाद में पेट्रोल ₹94.49 और डीज़ल ₹90.17 है, जबकि बेंगलुरु में पेट्रोल ₹102.92 और डीज़ल ₹89.02 पर उपलब्ध है। हैदराबाद में पेट्रोल ₹107.46 और डीज़ल ₹95.70 है। इसके अलावा जयपुर में पेट्रोल ₹104.72, लखनऊ में ₹94.69, पुणे में ₹104.04, चंडीगढ़ में ₹94.30, इंदौर में ₹106.48, पटना में ₹105.58, सूरत में ₹95.00 और नासिक में ₹95.50 रुपये प्रति लीटर दर्ज किए गए हैं।