ग्राम उच्चभिठ्ठी में डा संतोष यादव के निवास में 7 दिसंबर को समर्थ गुरुधारा चाम्पा के तत्वाधान में ध्यान एवं सत्संग का हुआ आयोजन

ग्राम उच्चभिठ्ठी में डा संतोष यादव के निवास में 7 दिसंबर दिन रविवार को समर्थ गुरुधारा चाम्पा के तत्वाधान में ध्यान एवं सत्संग का आयोजन हुआ इस सत्संग में कमरीद ,कोसमन्दा मड़वा बसन्तपुर चाम्पा सिवनी और ग्राम उच्चभिठी से लगभग सौ लोगों ने इस ध्यान शिविर में भाग लिया
सर्व प्रथम श्री राधा कृष्ण एवं सदगुरु ओशो समर्थ गुरु के पूजन आरती के साथ कार्यक्रम का शुभारम्भ हुआ इसके पश्चात् डा के आर सिंह जी का स्वागत डा सन्तोष के पिता श्री भुरुलाल के द्वारा श्रीफल एवं शाल से किया गया साथ में आये आचार्य श्री पी पी सिंह जी आचार्य नवीन जी स्वामी योगेश जी स्वामी शिवपाल उपाध्याय जी का स्वागत यादव परिवार के द्वारा किया गया
आचार्य डा के आर सिंह जी द्वारा ध्यान के विषय में और ॐ कार के विषय में बहुत महत्वपूर्ण जानकारी लोगों को दिया गया और उनके द्वारा ब्रह्म नाद ध्यान कराया गया बहुत ही शांति मय वातावरण में लोगों ने इसका लाभ प्राप्त किये आनन्दित हुए
इसके बाद आचार्य नवीन जी ने ध्यान कराया इस कार्यक्रम से लोगों में बहुत उत्सुकता बढ़ी है ध्यान के प्रति ।।
आगामी 21 दिसंबर से एस डी पैलेश जांजगीर में ध्यान योग शिविर में जाने के लिए लोगों में उत्साह दिख रहा यह बहुत ही अच्छा अवसर है ध्यान के द्वारा परमात्मा को जानने एवं सनातन धर्म को जानने आध्यात्म को जानने का जो सहज रूप में समर्थ गुरु के द्वारा सुलभ होगा ।





