Chhattisgarhछत्तीसगढ

सतनाम स्वाभिमान जगाओ साईकिल यात्रा पर निकले युवकों का हुआ अभिनंदन

प्रगतिशील छ.ग. सतनामी समाज के उदय मधुकर व योम प्रकाश लहरे ने किया अभिनंदन

जिला रिपोर्टर शक्ति उदय मधुकर

सक्ती : गुरू पर्व पर जैजैपुर विकासखंड अंतर्गत ग्राम भनेतरा निवासी दो युवक पीतांबर सतनामी व दिनेश सतनामी ने सतनामी स्वाभिमान जगाओ साईकिल यात्रा के अभियान पर‌ निकले हैं। इस यात्रा के छठे दिन बोईरडीह गांव में प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज सक्ती जिला ईकाई के पूर्व जिला प्रवक्ता उदय मधुकर व पूर्व जिला मीडिया प्रभारी योम प्रकाश लहरे ने इनका का अभिनंदन किया और अपनी शुभकामनाएं दी। इस मौके पर बातचीत में सतनामी स्वाभिमान जगाओ साईकिल यात्रा पर निकले भनेतरा निवासी पीतांबर सतनामी व दिनेश सतनामी ने बताया कि इस यात्रा का उद्देश्य बाबा गुरू घासीदास जी के मनखे मनखे एक बरोबर के समतामूलक सतनाम संदेश को जन-जन तक पहुंचाना है। क्योंकि लोग आज बाबा गुरू घासीदास जी के सतनाम आंदोलन व विचारधारा से दूर होते चले जा रहे हैं। अपनी यात्रा के बारे में भनेतरा गांव के इन दो युवकों ने बताया कि अपनी यात्रा के दौरान वे सक्ती जिले भर के सभी गांवों का भ्रमण कर लोगों को सतनाम विचारधारा को आत्मसात कर जीवन में आगे बढ़ने प्रेरित करेंगे। इस अवसर पर प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज के उदय मधुकर व योम प्रकाश लहरे ने उन्हें अपनी शुभकामना दी और उन्हें हरसंभव सहयोग की बात कही है।