Chhattisgarhछत्तीसगढ

हरदी गांव में ग्रामवासियों ने बाबा साहब डॉ अम्बेडकर को दी श्रद्धांजलि

भारतीय संविधान की प्रस्तावना का वाचन कर संविधान के आदर्शों का लिया संकल्प

जिला रिपोर्टर शक्ति उदय मधुकर

सक्ती : भारतीय संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर जी के 70 वें महापरिनिर्वाण दिवस पर जैजैपुर विकासखंड अंतर्गत ग्राम हल्दी में ग्रामवासियों ने बाबा साहब डॉ अम्बेडकर को श्रद्धा सुमन अर्पित किया। इस मौके पर ग्रामवासियों ने 6 दिसंबर की सुबह बाबा साहब डॉ अम्बेडकर के प्रतिमा को स्वच्छ जल से धोया और फिर ग्रामवासी इकट्ठे हो कर माल्यार्पण कर भारतीय समाज के उत्थान तथा राष्ट्र निर्माण में उनके योगदान के लिए उन्हें याद कर नमन किया। इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता उदय मधुकर, पत्रकार योम प्रकाश लहरे, रेवती नंदन पटेल, मांडवी साहू, कांता यादव, कलाराम खुंटे, टीकाराम बंजारे, गोकुल राम खुंटे, देवारी लाल बंजारे, भगवत प्रसाद बंजारे, मीलू राम बंजारे, कमल किशोर खूंटे, नीरा खूंटे, शिवानी खूंटे, ललिता खूंटे, जान्हवी बंजारे, रोमा खूंटे, शोभा बंजारे, अमन बंजारे सहित ग्रामवासी मौजूद रहे। गौरतलब हो कि बाबा साहब डॉ अम्बेडकर आज ही के दिन 6 दिसंबर 1956 को महापरिनिर्वाण को प्राप्त हुए थे। आज का यह दिन सामाजिक न्याय, समानता तथा बंधुत्व पर आधारित अंबेडकरी विचारधारा को समाज में पुनर्स्थापित करने हेतु संकल्पित होने का दिन है। ऐसा करके ही हम देश में अंबेडकर के आदर्शों पर आधारित भारतीय समाज की परिकल्पना को साकार कर सकते हैं।