रायपुर में खौ़फनाक घटना: चाकू दिखाकर युवक से जबरन पैर छूवाए, वीडियो हुआ वायरल

रायपुर : राजधानी रायपुर में एक बार फिर आपराधिक तत्वों का दुस्साहस सामने आया है। डीडी नगर थाना के चंगोराभाठा तालाब क्षेत्र में एक वीडियो ने पूरे शहर में सनसनी फैला दी है। वायरल हो रहे इस वीडियो में एक युवक चाकू लहराते हुए दूसरे युवक को जबरन पैर छूने के लिए मजबूर करता नजर आ रहा है।
वीडियो में दिख रहा युवक खुद को यश बताता है और दूसरे लड़के पर सोशल मीडिया में उसके बारे में गलत बातें फैलाने का आरोप लगाता है। वह धमकी देता है कि अगर उसने उसके पैर नहीं छुए तो चाकू मार देगा। चाकू की नोक पर भयभीत दूसरा लड़का लगातार यह कहता सुना जा सकता है कि उसने ऐसी कोई बात नहीं कही, लेकिन डर की वजह से आखिरकार वह पैर छूने पर मजबूर हो जाता है। घटना का वीडियो सामने आने के बाद शहर में एक बार फिर यह सवाल उठने लगा है कि आखिर अपराधियों में पुलिस का खौफ क्यों खत्म होता जा रहा है। सोशल मीडिया पर लोग इस घटना को लेकर नाराजगी जता रहे हैं और कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
Chhattisgarh: टोकन नहीं कटने से नाराज किसान ने किया आत्मघाती प्रयास, ब्लेड से खुद का गला काटा
पिछले कुछ समय में शहर में चाकू से जुड़ी घटनाओं में तेजी आई है। ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स से चाकू आसानी से मिल जाने को भी इसकी बड़ी वजह माना जा रहा है। पुलिस ने पहले ऑनलाइन चाकू बिक्री पर निगरानी बढ़ाई थी, लेकिन ताजा मामला बताता है कि अभी और सख्ती की जरूरत है। अब देखना यह होगा कि वायरल वीडियो के बाद पुलिस इस मामले में क्या कदम उठाती है और आरोपियों के खिलाफ कितनी कड़ी कार्रवाई होती है।





