धान खरीदी केंद्र नंदौरखुर्द में समर्थन मूल्य पर खरीदी हुई शुरू
समर्थन मूल्य पर धान बेचने आए किसानों को किसी प्रकार की परेशानी न हो इसका रखें ख्याल- टिकेश्वर गबेल भाजपा जिलाध्यक्ष

जिला रिपोर्टर शक्ति उदय मधुकर: सक्ती प्राथमिक कृषि साख सेवा सहकारी समिति मर्यादित असौंदा पंजीयन क्रमांक 1061 अंतर्गत धान खरीदी केंद्र नंदौरखुर्द खुर्द में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी का शुभारंभ शुक्रवार,5 दिसंबर को हुआ। इस अवसर पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य व भाजपा जिलाध्यक्ष टिकेश्वर गबेल मुख्य अतिथि रहे। अन्य अतिथियों में जिला पंचायत सदस्य आयुष शर्मा, भाजपा जिला मंत्री अरूण शर्मा, महामंत्री भाजपा ग्रामीण विजय जायसवाल, भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष पहलवान दास महंत, अध्यक्ष प्राधिकृत अधिकारी प्राथमिक कृषि साख सेवा सहकारी समिति असौंदा, अन्नपूर्णा राठौर, विजय राठौर, सरपंच धनंजय राठौर, शंकर लाल देवांगन, लक्ष्मी नारायण राठौर, गजानंद राठौर सहित किसान उपस्थित रहे। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष टिकेश्वर गबेल तथा जिला पंचायत सदस्य आयुष शर्मा सहित उपस्थित सभी अतिथियों के द्वारा महात्मा गांधी व छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा पर माल्यार्पण व पूजा अर्चना करने के साथ हुई। इस मौके पर मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष टिकेश्वर गबेल ने अपने संबोधन में कहा कि समर्थन मूल्य पर धान बेचने आए किसान भाइयों को किसी प्रकार की परेशानियों का सामना न करना पड़े ऐसी व्यवस्था बनाएं। कार्यक्रम में उपस्थित जिला पंचायत सदस्य आयुष शर्मा ने कहा कि शासन द्वारा निर्धारित दिशा निर्देशों का पालन करते हुए सही मानकों के साथ धान खरीदी हो।





