Chattisgarh Robbery: एसपी दफ्तर से महज 50 मीटर दूर ज्वेलरी शॉप में बंदूक की नोक पर लूट, पुलिस ने तीन घंटे में मास्टरमाइंड को पकड़ा

Chattisgarh Robbery: सुकमा जिला मुख्यालय में बीती शाम एक चौंकाने वाली घटना सामने आई, जहां पुलिस अधीक्षक (एसपी) कार्यालय से महज 50 मीटर की दूरी पर स्थित दुर्गा ज्वैलर्स में मध्य प्रदेश के दो लुटेरों ने बंदूक की नोक पर दुकान से सारा सोना लूट लिया। इस हाई-प्रोफाइल डकैती के तुरंत बाद, पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए न केवल अधिकांश लूटा गया माल बरामद किया, बल्कि घटना में शामिल तीन में से दो मुख्य आरोपियों को भी तीन घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया।
CG Weather Alert: छत्तीसगढ़ में ठंड का कहर, अगले 48 घंटे में 1 से 3 डिग्री तक गिर सकता है तापमान
जानकारी के अनुसार, बीती शाम मध्य प्रदेश के दो शातिर लुटेरे दुर्गा ज्वैलर्स पहुंचे। उन्होंने बंदूक की नोक पर दुकानदारों को धमकाया और सारा सोना लूट लिया। इस दौरान, घटना को अंजाम देने वाले तीन लोगों में से एक को स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया, जबकि दो आरोपी सोना और हथियार लेकर मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही, सुकमा की एसपी किरण चव्हाण ने मामले की गंभीरता को देखते हुए स्वयं मौके का निरीक्षण किया। उन्होंने तत्काल इलाके की घेराबंदी का आदेश दिया और पुलिस को लुटेरों को पकड़ने के लिए हर संभव प्रयास करने के निर्देश दिए। एसपी किरण चव्हाण के कुशल मार्गदर्शन और पुलिस की तत्परता के चलते, फरार हुए दो आरोपी, लूटा गया पूरा माल, जिसमें एक गोली लोड वाली पिस्टल भी शामिल थी, और इस वारदात का मास्टरमाइंड आरोपी, घटना के मात्र तीन घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया गया।
इस मामले में सुकमा के नगरवासियों की फुर्ती और जज्बे की भी सराहना की जा रही है। उनके सहयोग से ही एक आरोपी और लूटा गया सामान तत्काल पकड़ा जा सका। एसपी किरण चव्हाण ने घटना के सफल अनावरण के लिए नागरिकों का आभार व्यक्त किया। साथ ही, सुकमा पुलिस ने नागरिकों से सतर्क रहने की अपील की है। पुलिस का कहना है कि जैसे-जैसे सुकमा का विकास हो रहा है, वैसे-वैसे इस तरह की वारदातों की संभावना भी बढ़ सकती है। इसलिए, सभी नागरिकों से आग्रह है कि वे सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें। पुलिस ने यह भी आश्वासन दिया कि सुकमा की सुरक्षा में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।





