ChhattisgarhKorba

कोरबा के सोनपुरी ने एक बुजुर्ग रहस्यम तरीके से हुआ लापता,परिजन हो रहे परेशान

ओमकार यादव

कोरबा के सोनपुरी ने एक बुजुर्ग रहस्यम तरीके से हुआ लापता,परिजन हो रहे परेशान

कोरबा जिला के सर्वमंगला मंदिर क्षेत्र से लगे ग्राम सोनपुरी के दो बुजुर्ग व्यक्ति रवि कुमार और राम लाल पटेल अपने घर से बीते एक दिसम्बर को एक साथ दीपका क्षेत्र के रैनपूर जाने के लिए निकले हुए थे। जिसमें से राम लाल पटेल आज दिनांक तक वापस नहीं लौटा। रवि कुमार का कहना है कि वे दोपहर में ही रैनपुर पहुंच गए थे,जिसके बाद शाम में रामलाल पटेल ने रवि कुमार को कहा कि मुझे घर जाना है, बस चढ़ा दे, फिर रवि कुमार ने करीब 6:00 रामलाल पटेल को वापस घर ने के लिए बस चढ़ा दिया। परंतु वह घर नहीं पहुंचा और आज दिनांक तक उसका कोई पता नहीं चल पाया है। परिजन अपने स्तर पर राम लाल को ढूंढ रहे हैं,और बेहद परेशान हैं। उन्होंने स्थानीय पुलिस में इसकी सूचना दी है। वहीं सोशल मीडिया के माध्यम से रामलाल पटेल की जानकारी देने अपील की जा रही है।