सर्व छत्तीसगढ़िया समाज द्वारा 5 दिसंबर को रायपुर में छत्तीसगढ़ महतारी अस्मिता रैली का होगा विशाल आयोजन
प्रेस विज्ञप्ति

सर्व छत्तीसगढ़िया समाज द्वारा 5 दिसंबर को रायपुर में छत्तीसगढ़ महतारी अस्मिता रैली का होगा विशाल आयोजन
छत्तीसगढिया सर्व समाज द्वारा छत्तीसगढ महतारी के सम्मान, छत्तीसगढ की अस्मिता , पुरखो के सम्मान, छत्तीसगढ के जल जंगल जमीन के लूट के खिलाफ, छत्तीसगढी भाषा के अनादर व उपहास के विरोध मे राजधानी रायपुर मे 5 दिसंबर 2025 को आमापारा स्थित गुरू घासीदास प्लाजा से कलेक्टोरेट रायपुर तक छत्तीसगढ महतारी अस्मिता रैली का आयोजन किया गया है । जहां छत्तीसगढ महतारी की आरती पश्चात महामहिम राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा जायेगा ।
छत्तीसगढ के समाज प्रमुखो के आह्वान पर आयोजित इस रैली के माध्यम से सर्व छत्तीसगढिया समाज की एकता व भाईचारा का संदेश दिया जायेगा । साथ ही छत्तीसगढ के जल जंगल के विनाश ,जमीनो पर हो रहे लगातार कब्जे व लूट , अस्मिता के प्रतीक तालाबो , मंदिर देवालयो के नाम बदलकर पहचान खत्म करने की लगातार प्रयासो के जागरूकता का संदेश के साथ शासन प्रशासन से विरोध दर्ज कराया जायेगा ।
12 बजे आमापारा स्थित गुरु घासीदास प्लाजा से छत्तीसगढ महतारी , बूढ़ादेव, गुरु घासीदास जी ,शहीद वीरनरायण सिह संत माता कर्मा व छ्त्तीसगढ़िया पूरखो का पूजा अर्चना कर मातृशक्ति के अगुवाई मे रैली निकलेगी । यह पूरी तरह शान्तिपूर्ण आयोजन होगा । जिसमे सभी समाज की सहभागिता होगी । कलेक्टर परिसर स्थित छत्तीसगढ महतारी की महाआरती पश्चात राजभवन पहुंच कर राज्यपाल महोदय को ज्ञापन सौपा जायेगा ।
कोरबा जिले के पांचों ब्लाक कटघोरा, कोरबा, पाली, करतला व पोड़ीउपरोडा से भी बडी संख्या मे सर्व छत्तीसगढिया समाज के लोग इस आयोजन मे अपनी सहभागिता दर्ज कराने रैली मे शामिल होगे । साथ ही विभिन्न सामाजिक व राजनीतिक संगठन से जुड़े छ्त्तीसगढ़िया समाज के प्रतिनिधि भी उक्त आयोजन में सम्मिलित होने जा रहे है इसी तारतम्य में छ्त्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना और जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के कोरबा जिला पदाधिकारी व सेनानी भी उक्त आयोजन में बड़ी संख्या में शामिल होंगे इसके लिये तैयारिया किया जा रहा है ।




