मतदाता गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के मद्देनजर कांग्रेस के जागरूकता शिविर को डॉ चरणदास महंत ने किया संबोधित
जिला रिपोर्टर शक्ति उदय मधुकर

सक्ती प्रदेश में चल रहे एसआईआर याने मतदाता गहन पुनरीक्षण अभियान के बीच कांग्रेस पार्टी ने 1 दिसंबर 2025 को सक्ती विधानसभा में
एसआईआर प्रशिक्षण जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। इस शिविर में स्थानीय विधायक और नेता प्रतिपक्ष छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ.चरण दास महंत भी शामिल हुए । इस मौके पर डॉ महंत ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी मंडल अध्यक्ष, सेक्टर अध्यक्ष, बी एल ए एवं सभी कार्यकर्ताओं को अपने संबोधन में चुनाव आयोग द्वारा एसआईआर के चलते आम जनता को हो रही परेशानियों तथा उनके मताधिकार से वंचित होने का भय के खिलाफ मिलकर लड़ाई लड़ने की बात कही। इस अवसर पर ठा. गुलजार सिंह, नवनियुक्त जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्रीमती रश्मि गबेल , जैजेपुर विधायक बालेश्वर साहू , पूर्व जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष त्रिलोकचंद जायसवाल , सक्ती जिला युवक कांग्रेस के प्रभारी अध्यक्ष प्रताप चंद्र , ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ग्रामीण के अध्यक्ष कन्हैया कंवर, श्रीमती मेनका जायसवाल , आनंद अग्रवाल, नरेश गेवाडीन , बलराम पांडे, अमित राठौर, राजीव जायसवाल ,प्रदेश सचिव घनश्याम पांडे , सरवन सिदार आदिवासी कांग्रेस अध्यक्ष जागेश्वर सिदार , जनपद सभापति राजीव राठौर, टंकेश्वर पटेल, सत्य प्रकाश महंत , गिरधर जायसवाल , पिंटू ठाकुर ,जीवेन्द्र राठौर, सक्ती शहर प्रभारी लाला सोनी, ट्रेनर राघवेंद्र नामदेव, राकेश रोशन महंत सहित समस्त मंडल सेक्टर सहित भारी संख्या में कार्यकर्ता गण उपस्थित थे। कार्यक्रम का सफल संचालन किसान नेता साधेश्वर गबेल ने तो आभार प्रदर्शन पूर्व मंडी अध्यक्ष रूपनारायण साहू ने किया।





