NATIONALभारत

SSC जूनियर इंजीनियर पेपर-1 एडमिट कार्ड जल्द ऑनलाइन, उम्मीदवार केवल आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड करें

कर्मचारी चयन आयोग  जल्द ही जूनियर इंजीनियर  पेपर-1 के एडमिट कार्ड जारी करने जा रहा है जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, वे अपने प्रवेश पत्र को एसएससी की आधिकारिक साइट ssc.gov.in पर जाकर डाउनलोड कर पाएंगे आयोग ने पहले ही साफ कर दिया है कि किसी भी उम्मीदवार को एडमिट कार्ड पोस्ट या ई-मेल के माध्यम से नहीं भेजा जाएगा हॉल टिकट केवल ऑनलाइन ही उपलब्ध रहेगा जिसके लिए उम्मीदवार को लगातार अधिकारिक वेबसाइट पर नजर रखनी होगी .

छत्तीसगढ़ में 13 लाख की लूट, ट्रक चालक पर शक; पुलिस ने शुरू की जांच

कब होगी परीक्षा ?  

SSC की ओर से दिए गए शेड्यूल के मुताबिक जेई पेपर-1 की परीक्षा 3 दिसंबर से 6 दिसंबर 2025 तक देशभर के सेंटरों पर कंप्यूटर आधारित मोड में करवाई जाएगी परीक्षा सिविल, मैकेनिकल और इलेक्ट्रिकल तीनों ही इंजीनियरिंग कैटेगरी के लिए आयोजित की जाएगी.

परीक्षा पैटर्न

SSC JE Paper-1 पूरी तरह कंप्यूटर आधारित परीक्षा CBT होगी पेपर में कुल तीन सेक्शन शामिल होंगे

  •  जनरल इंटेलिजेंस और रीजनिंगसवाल
  • जनरल अवेयरनेस
  •  जनरल इंजीनियरिंग (Civil / Electrical / Mechanical)विषयों से प्रश्न पूछे जाएंगे पेपर की अवधि 2 घंटे तय की गई है और कुल 200 अंक होंगे .

CG Cabinet Meeting: 3 दिसंबर को छत्तीसगढ़ सरकार की कैबिनेट बैठक, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय लेंगे अहम निर्णय

कितने पदों पर होगी भर्ती?

SSC ने JE भर्ती 2025 के लिए कुल 1340 पदों पर नियुक्तियां निकाली हैं इसमें सिविल, मैकेनिकल और इलेक्ट्रिकल के पद शामिल हैं.

कैसे करें डाउनलोड

  • सबसे पहले एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं.
  • होम पेज पर दिए गए “Admit Card” सेक्शन पर क्लिक करें.
  • अब आपको “SSC JE Admit Card 2025” का लिंक दिखाई देगा.
  • लिंक पर क्लिक करें और अपनी लॉगिन डिटेल (रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड) भरें.
  • सबमिट करने के बाद आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर खुल जाएगा.
  • इसे डाउनलोड कर लें और परीक्षा में साथ ले जाने के लिए प्रिंटआउट निकाल लें .