ChhattisgarhKorba

ब्रेकिंग कोरबा – दल से बिछड़ कर कनकी क्षेत्र पहुंचा लोनर हाथी,वन अमला हुआ अलर्ट

ओमकार यादव ने साथ सतपाल सिंह की खबर

ब्रेकिंग कोरबा – दल से बिछड़ कर कनकी क्षेत्र पहुंचा लोनर हाथी,वन अमला हुआ अलर्ट..

 

कोरबा – अपने दल से बिछड़ कर एक हाथी कनकी क्षेत्र की ओर चला आया है, कुछ लोगों ने इसे कनकी के मुख्य मार्ग में देखा और वन विभाग को इसकी सूचना दी है। हाथी के आसपास देखे जाने की सूचना आग की तरह फैल गई जिसके बाद लोग हाथी को देखने निकल पड़े है, जो कि यह लोगों के लिए खतरनाक हो सकता है। फिलहाल यह हाथी कनकी से पहरीया की ओर जाना बताया जा रहा है। सक्ति जिले के जंगलों की ओर से यह हाथी अपने दल से बिछड़ कर कोरबा जिले के कनकी क्षेत्र में दाखिल हुआ है। वन विभाग लोगों को सावधानी बरतने सहित हाथी से दूर रहने की लगातार अपील कर रहा है। लिंक पर जाकर देखें वीडियो… https://youtube.com/@groundzeronewstube8929?si=KYRiHISIT4Ng2Izr