
Parliament Winter Session 2025 : संसद का शीतकालीन सत्र शुरू होते ही सियासी तापमान बढ़ गया है. SIR को लेकर विपक्ष और सरकार के बीच तीखी बहस देखने को मिली, जिसके चलते लोकसभा की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी. वहीं, राज्यसभा में सत्र की शुरुआत सभापति के स्वागत के साथ हुई. सभापति ने सभी दलों से अपील की कि सत्र के दौरान सार्थक चर्चा हो और जनता के मुद्दों पर ध्यान केंद्रित किया जाए.
अकलतरा से नैला श्याम मंदिर तक 71 निशानों के साथ भव्य पदयात्रा, भक्तों ने किया बाबा श्याम का जयकारा
इस सत्र में सरकार का फोकस 14 अहम विधेयकों को पास कराने पर है, जिनमें दिवाला कानून, बीमा कानून, सिक्योरिटीज मार्केट, कॉर्पोरेट कानून, राष्ट्रीय राजमार्ग, उच्च शिक्षा आयोग, एटॉमिक एनर्जी, जीएसटी और राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े बिल शामिल हैं. सत्र के पहले ही दिन विपक्ष ने SIR को लेकर सरकार को घेरने की रणनीति अपनाई, जिससे माहौल गरमाता दिख रहा है. आने वाले दिनों में इस मुद्दे पर और तीखी बहस की संभावना है.
लोकसभा की कार्यवाही स्थगित
लोकसभा में लगातार एसआईआर पर चर्चा को लेकर हंगामा जारी है। विपक्ष के हंगामे के बीच लोकसभा की कार्यवाही को 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है।





