Chhattisgarhछत्तीसगढ

CG Weather Alert: छत्तीसगढ़ में ‘दितवाह’ तूफान का अलर्ट, जानें – आपके शहर में कब बरसेगी बारिश और क्या हैं सरकारी तैयारियाँ

CG Weather Alert : छत्तीसगढ़ में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. राजधानी रायपुर समेत कई अन्य जिलों में तापमान में गिरावट दर्ज की है. वहीं मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में पूरे प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ेगी. मौसम विभाग ने कुछ स्थानों पर शीतलहर चलने की चेतावनी दी है.

Ind vs SA 2nd ODI Raipur: रायपुर में धूम मचाने को तैयार टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका, आज होगी खिलाड़ियों की एंट्री, कल नेट्स पर पसीना बहाएंगे स्टार प्लेयर्स

इन जिलों में शीतलहर का अलर्ट जारी

वहीं मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ के कुछ इलाकों में शीतलहर चलने की संभावना जताई. मौसम विभाग के अनुसार, राजधानी रायपुर, बिलासपुर, राजनांदगांव, मुंगेली, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, रायगढ़ कोरिया, बलरामपुर-रामानुजगंज, और सूरजपुर जिले में शीतलहर चलने की संभावना है.

अंबिकापुर में सबसे ज्यादा ठंड

मौसम विभाग ने बताया कि, फिलहाल पूरे छत्तीसगढ़ में मौसम शुष्क बना हुआ है. बीते दिनों को प्रदेश में सबसे अधिक अधिकतम तापमान 29.2°C दुर्ग में दर्ज किया गया. वहीं सबसे कम न्यूनतम तापमान 06.9°C अंबिकापुर में रिकॉर्ड हुआ.

CG Bijli Bill Half Yojana: आज से लागू हुई हाफ बिजली बिल योजना, 200 यूनिट तक सस्ती हुई बिजली, जेब पर कम पड़ेगा बोझ

छत्तीसगढ़ में चक्रवात ‘दितवाह’ असर

बता दें कि 28 नवंबर को चक्रवाती तूफान ‘दितवाह’ श्रीलंका के तटीय क्षेत्रों और दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर सक्रिय रहा. मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, यह 30 नवंबर की सुबह तक उत्तरी तमिलनाडु, पुडुचेरी और दक्षिण आंध्र प्रदेश के तटों की ओर बढ़ा, हालांकि इस सिस्टम का छत्तीसगढ़ के मौसम पर कोई बड़ा प्रभाव देखने को नहीं मिलने की संभावना है.