Chhattisgarhछत्तीसगढ

Ind vs SA 2nd ODI Raipur: रायपुर में धूम मचाने को तैयार टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका, आज होगी खिलाड़ियों की एंट्री, कल नेट्स पर पसीना बहाएंगे स्टार प्लेयर्स

Ind vs SA 2nd ODI Raipur: रांची में वनडे सीरिज की जीत के साथ शुरुआत करने के बाद टीम इंडिया सोमवार शाम को रायपुर पहुंचेगी. साथ ही दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी भी चार्टेड प्लेन से पहुचेंगे. इसके दूसरे दिन यानी 2 दिसंबर को दोपहर डेढ़ बजे दक्षिण अफ्रीका और शाम 5.30 बजे भारतीय टीम प्रैक्टिस सत्र में शामिल होगी. नवा रायपुर के शहीद वीर नारायाण सिंह स्टेडियम में 3 दिसंबर को वनडे सीरिज का दूसरा मुकाबला मैच खेला जाएगा.

CG Bijli Bill Half Yojana: आज से लागू हुई हाफ बिजली बिल योजना, 200 यूनिट तक सस्ती हुई बिजली, जेब पर कम पड़ेगा बोझ

नियमित फर्टिलाइजर के उपयोग से तेज हुई आउटफील्ड

बीसीसीआई के क्यूरेटर्स ने मैच के लिए मैदान और पिच टेकओवर कर लिया है. क्यूरेटर्स ने रविवार को बताया कि रायपुर स्टेडियम की आउटफील्ड रांची स्टेडियम से तेज रहेगी, क्योंकि यहां मैदान में नियमित फर्टिलाइजर के उपयोग के साथ ही समय पर वाटरिंग और खुली धूप के कारण यह बेहतर बन चुका है. पिच बल्लेबाजी के लिए अनुकूल है.

हनुमान मंदिर में 21 दिवसीय आध्यात्मिक प्रवचन श्रृंखला का शुभारंभ, पहले ही दिन श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़

दूसरे सत्र में ओस के कारण यहां की बाद में गेंदबाजी करने वाली टीम को मुश्किल होगी. लक्ष्य बचाने उतरे गेंदबाजों को कड़ी परीक्षा से गुजरना पड़ सकता है. बीसीसीआई के क्यूरेटर्स आने के साथ ही छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ के क्यूरेटर्स अभी पिच को बेहतर बनाने के लिए रोलिंग हल्के रोलर से कर रहे हैं. इसके बाद रात में ओस से बचाने के लिए इसे ढंका जा रहा है. यहां दोपहर 2 बजे की धूप सेंटर पिच नंबर 5 व 6 को दी जा रही है.