नवा रायपुर में DGP-IGP कॉन्फ्रेंस: PM मोदी व अमित शाह का प्रवास, सुरक्षा के लिए 500+ जवान तैनात

रायपुर : 28 नवम्बर से 30 नवम्बर 2025 तक भारतीय प्रबंध संस्था (IIM) नया रायपुर में आयोजित होने वाले “DG conference 2025” में सामिल होने माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं माननीय केन्द्रीय गृहमंत्री श्री अमित शाह का तीन दिवसीय रायपुर प्रवास कार्यक्रम प्रस्तावित है।
इस दौरान सुगम यातायात व्यवस्था हेतु संपूर्ण मार्ग व्यवस्था प्रभारी प्रशांत अग्रवाल, डीआईजी, बस्तर रेंज द्वारा जिला रायपुर से एवं अन्य इकाई से यातायात व्यवस्था में लगाये गये अधिकारी कर्मचारियों को VVIP ड्यूटी के दौरान मुस्तैदी पूर्वक ड्यूटी करने, अच्छी टर्न आउट धारण करने, VIP मार्ग में आवारा मवेशियों की रोकथाम एवं किसी भी प्रकार के संदिग्ध गतिविधियों पर तत्काल वरिष्ठ अधिकारी को सूचित करने के संबंध में ब्रीफ किया गया।
टर्की पर रियायत! डोनाल्ड ट्रंप ने वॉडल और गॉबल को किया माफ, जानें क्या है यह परंपरा





