
बांकी में सीट को तोड़कर मोबाइल शाप में चोरी

कोरबा – बांकीमोंगरा 4 नंबर पंखा दफाई स्थित मोबाइल शॉप में चोरों ने धावा बोल दिया। शातिर चोर दुकान के छत में लगे एस्बेस्टर सीट को तोड़कर भीतर घुसे थे। चोरों ने दुकान से तीन नग मोबाइल सहित लगभग 52 हजार रूपए कीमती सामान पर हाथ साफ किया है। बांकीमोंगरा थानांतर्गत 4 नंबर पंखा दफाई में श्रवण कुमार साहू निवास करता है। वह दीप्ति मोबाइल का संचालन करता है। श्रवण प्रतिदिन की तरह 22 नवंबर की रात दुकान बंद कर घर चला गया। वह सुबह दुकान खोलकर भीतर पहुंचा तो सामान अस्तव्यस्त पड़ा था। दुकान के छत में लगा एस्बेस्टर शीट टूटा हुआ था। शातिर चोरों ने दुकान में घुसकर तीन नग मोबाइल, स्मार्ट वॉच सहित 52 हजार रूपए कीमती सामान की चोरी कर ली थी। मामले में पुलिस ने जुर्म दर्ज कर आरोपियों की पतासाजी शुरू कर दी है।





