अड़भार में मितानिनों का साड़ी व शाल से किया गया सम्मान
जिला रिपोर्टर शक्ति उदय मधुकर

सक्ती ।। नगर पंचायत अड़भार में मितानिन दिवस मनाया गया। नवीन जिला शक्ति के मालखरौदा ब्लॉक के नगर पंचायत अड़भार में मितानिन दिवस पर नगर की मितानिनों को श्रीफल, साड़ी व शाल देकर सम्मानित किया गया। नगर पंचायत भवन में मुख्य अतिथि के रुप में मितानिन जिला समन्वयक सक्ती प्रदीप डड़सेना ,मुख्य नगर पालिका अधिकारी बोधराम दिनकर नगर पंचायत अड़भार अध्यक्ष कृष्णा रात्रे मौजूद रहे। इस मौके पर उन्होंने कहा कि मितानिनों का कार्य ग्रामीण क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधा दिलाने के लिए बहुत महत्वपूर्ण होता है। उनके द्वारा बच्चों को टीका लगने से लेकर, गर्भवती महिलाओं की देखरेख करना, अस्पताल ले जाना, जच्चा-बच्चा को स्वस्थ रखने के लिए पोषण आहार संबंधी जानकारी देने का काम जिम्मेदारी से किया जाता है। मितानिन दिवस की बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई। इस अवसर पर नगर पंचायत के पार्षद देवेंद्र कुमार पटेल, दीपेश रात्रे, गुलशन साहू भुवनेश्वर लहरे, कृष्णा गबेल, विनय रात्रे,नगर पंचायत के कर्मचारी गढ़ सहित लोग उपस्थित थे।





