Chhattisgarhछत्तीसगढ

मितानिन दिवस पर ग्राम पंचायत बंदोरा, टेमर व नावापारा कला में मितानिनों का हुआ‌ सम्मान

जिला रिपोर्टर शक्ति उदय मधुकर

सक्ती मितानिन दिवस पर 23 नवंबर को ग्राम पंचायतों में सरपंचों द्वारा सम्मान किया गया।‌ इस क्रम में ग्राम पंचायत बंदोरा मे पंचायत स्तरीय मितानिन दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे ग्राम पंचायत बंदोरा सरपंच नवधाराम- लालू गवेल एवं सचिव खिलेश्वर प्रसाद चन्द्रा, ग्राम के पंचगणों द्वारा मितानिन दीदी एवं आगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका का उनके द्वारा किए जा रहे सेवाभावी कार्यों के लिए श्रीफल व साड़ी देकर समानित किया गया। इस मौके पर सरपंच लालू गबेल ने मितानिनों को गाँव की सेहत, सुरक्षा और जागरूकता की सच्ची पहरेदार बताया । इसी क्रम में ग्राम पंचायत नावापारा कला में भी युवा सरपंच शेखर सिंह कंवर के अगुवाई में भी मितानिन बहनों का सम्मान किया गया। इस तारतम्य में ग्राम पंचायत टेमर में भी एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन कर मितानिनों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती एवं भारत माता के तेल चित्र पर पूजा-अर्चना करने के साथ हुई। इस मौके मुख्य अतिथि सरपंच चंद्र कुमार सोनी व विशिष्ट अतिथि टंकेश्वर पटेल के द्वारा मितानिन एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्त्ता व सहायिकाओ को साड़ी व श्रीफल देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को सरपंच चंद्र कुमार सोनी ने सम्बोधित करते हुए कहा की मेरा सौभाग्य है की मेरे ग्राम के माताओं एवं बहनों का सम्मान करने का अवसर मिला। ग्राम के विकास में आप सभी का योगदान सराहनीय है । इस मौके पर सरपंच श्री सोनी ने ग्राम में चल रहे अवैध शराब को बंद कराने में ग्रामवासियों से सहयोग मांगा। कार्यक्रम को मितानिन समूह के मास्टर टेनर श्रीमति नीरा बाघमारे, जनपद सदस्य टंकेश्वर पटेल, विधायक प्रतिनिधि रथ राम पटेल ,आंगनवाड़ी कार्यकर्त्ता श्रीमति माधुरी पटेल ने भी सम्बोधित किया । इस अवसर पर उपसरपंच योगिता घनश्याम पटेल ,माधुरी पटेल, ज्ञान बाई पटेल ,कुमारी पटेल ,सुनीता देवांगन, मोहन कुमारी, शर्मिला विश्कर्मा, धन बाई ,पूर्णिमा कुम्हार , रमला यादव, चंद्र कला यादव, रामेश्वरी बरेठ, जानकी पटेल, योगेश्वरी पटेल ,मीना भार्गव, संतोषी बरेठ ,कुलदीप पटेल, पंच हेमलता , पटेल हरीश पटेल जमुना पटेल तीज राम कुम्हार पालू देवांगन फुल कुंवर साहू ग्राम वासी उपस्थित थे।