खरीदी केंद्र डोंड़की में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी हुई शुरू…
जिला रिपोर्टर शक्ति उदय मधुकर

सक्ती जिले के धान खरीदी केंद्र डोंड़की में सोमवार,24 नवंबर को समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की शुरुआत हुई। आज पहले दिन तीन किसानों ने 144.60 क्विंटल धान बेचा। इधर धान बेचने धान उपार्जन केन्द्र डोंड़की पहुंचे किसानों ने समर्थन मूल्य पर धान बेचने के बाद खुशी प्रकट करते हुए छत्तीसगढ़ शासन के प्रति आभार व्यक्त किया और धन्यवाद भी दिया। इसके पूर्व धान उपार्जन केन्द्र डोंड़की में भारत माता और छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा पर माल्यार्पण व पूजा अर्चना करने के साथ धान खरीदी की शुरुआत हुई। प्रबंधक प्रभात जायसवाल ने इस मौके पर कहा कि छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों के अनुरूप धान खरीदी की जाएगी। अध्यक्ष धनीराम पटेल ने कहा समर्थन मूल्य पर धान बेचने उपार्जन केंद्र पहुंचे किसानों को किसी प्रकार की परेशानियों का सामना न करना पड़े इस हेतु आवश्यक प्रबंध किए गए हैं वहीं किसानों से भी साफ-सुथरा धान व शासन द्वारा तय किए गए मानक के अनुसार धान लाने की बात कही गई। इस अवसर पर पर्यवेक्षक विनोद कुमार साहु, अध्यक्ष धनीराम पटेल, प्रबंधक प्रभात जायसवाल, आपरेटर तेजलाल गबेल, विक्रेता संतोष राठौर, सुरेश गबेल, पीतांबर केंवट, प्यारे लाल, रामानुज साहू, योगेन्द्र गबेल, राजेन्द्र राठौर, सुरेश गबेल, हेमंत गबेल, छोटे लाल गबेल, श्रीराम राठौर, नंदकुमार, खिलेश गबेल, रामप्यारे, बुद्ध सिंह गबेल, आशा राम साहू, रोहित, मुकुत राम, मोती साहू, नंदलाल राठौर, रामकुमार गोरे सहित किसान एवं ग्रामवासी मौजूद रहे।
*छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव के तहत कार्यक्रम का हुआ आयोजन*
इस बीच धान उपार्जन केन्द्र डोंड़की में सहकारिता विभाग द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण के 25 वर्ष पूर्ण होने के तारतम्य में सहकारिता विभाग द्वारा छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव के तहत किसान संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस संगोष्ठी में किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, जैविक खेती पद्धति के साथ -साथ खेती-किसानी से जुड़ी बातें बताई गई। विदित हो कि छत्तीसगढ़ प्रदेश निर्माण के 25 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव का आयोजन प्रदेश भर में किया जा रहा है। जिसकी शुरुआत 15 अगस्त 2025 से हुई है और जो अगले साल 6 फरवरी 2026 को समाप्त होगी। इसके मद्देनजर सहकारिता विभाग भी प्रस्तावित समय सारिणी अनुसार कार्यक्रम का
आयोजन सहकारिता विभाग 21 नवंबर से 28 नवंबर तक आयोजित कर रही है ।
,





