बेकिंग कोरबा हादसा – सर्वमंगला कनवेरी मार्ग में दो ट्रेलर में हुई भीषण टक्कर, अंधेरा और डस्ट बन रहा हादसे की वजह
ओमकार यादव
बेकिंग कोरबा हादसा – सर्वमंगला कनवेरी मार्ग में दो ट्रेलर में हुई भीषण टक्कर, अंधेरा और डस्ट बन रहा हादसे की वजह

कोरबा जिले के सर्वमंगला कनवेरी मार्ग में आज रविवार की देर शाम तकरीबन सात से आठ बजे के बीच सोनपुरी पुल के पास 2 ट्रेलर में भीषण टक्कर हो गई जिसके बाद चालक केबिन में ही फंस गया। फिलहाल स्थानीय ग्रामीण, राहगीर और सर्वमंगला पुलिस मौके पर पहुंची हुई है। केबिन में फंसे चालक को बाहर निकलने कयावद जारी है। मिली जानकारी के अनुसार सर्वमंगला से कनवेरी की ओर जा रही कोयला लोड ट्रेलर सोनपुरी पुल के पास ब्रेकडाउन खड़ी ट्रेलर के डाले से जा भिड़ी, टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रेलर का केबिन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया,कबिन के स्टेरिंग में चालक बुरी तरह से फंस गया, दर्द से उसकी चीख पुकार को देख पास से गुजर रहे लोगों वहां इकट्ठा हो गए। सूचना पर स्थानीय ग्रामीण और कुसमुंडा थाना प्रभारी, सर्वमंगला चौकी प्रभारी दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। अभी खबर लिखे जाने तक चालक को निकालने का प्रयास जारी है। आपको बता दें सर्वमंगला कनवेरी मार्ग पर सड़क निर्माण तो हो गया है परंतु स्ट्रीट लाइट नहीं होने की वजह से अंधेरा पसरा रहता है। इसके अलावा धूल डस्ट की भी यहां भरमार होती है,जिस वजह से इस मार्ग पर लगातार हादसे हो रहे हैं । प्रशासन को इस ओर देने की बहुत ही ज्यादा आवश्यकता है। ओमकार यादव की खबर। लिंक पर जाकर देखें वीडियो





