Chhattisgarhछत्तीसगढ

CG में दर्दनाक हादसा: वॉर्मअप के दौरान 14 वर्षीय बच्चे की मौत, हार्ट अटैक की आशंका

सुकमा : छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले से एक बड़ी खबर है. यहां एक 14 साल के बच्चे की मौत हो गई है. फुटबॉल खेलने के लिए मैदान में पहुंचा था और वॉर्मअप के दौरान गिर पड़ा. बताया जा रहा है कि हार्ट अटैक आने की वजह से बच्चे ने दम तोड़ा है. हालांकि पीएम रिपोर्ट के बाद मौत की असली वजह का खुलासा होगा.

दुर्गम पहाड़ियों में सुरक्षा का नया किला: डीआरजी–एसटीएफ–कोबरा ने IED खतरों के बीच ताड़पाला कैंप बनाया

सुकमा जिले के छिंदगढ़ ब्लॉक मुख्यालय में रोज की तरह रविवार की सुबह भी 14 साल का मोहम्मद फैजल निखिल फुटबॉल खेलने मैदान पहुंचा था.जैसे ही उसने वॉर्मअप शुरू किया, अचानक वह मैदान पर गिर पड़ा. साथी खिलाड़ी घबरा गए, तुरंत उसे छिंदगढ़ अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे बचा नहीं सके. डॉक्टरों ने बताया कि बच्चे को हार्ट अटैक आया हो सकता है. हालांकि, मौत के सही कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट से होगा.

Gevra-Bilaspur MEMU Accident: CRS ने लोको पायलट और असिस्टेंट के मोबाइल स्क्रीन टाइम डेटा तलब किया, जांच में तेजी

अचानक मिली इस सूचना ने परिवार के होश उड़ा दिए. जो बच्चा रोज मुस्कुराते हुए घर से मैदान जाता था, वही कुछ ही समय में अस्पताल से निर्जीव लौट आया। मैदान में साथ खेलने वाले बच्चों ने बताया कि फैजल पूरी तरह फिट दिख रहा था. वह रोज सबसे पहले आता था, दौड़ता था, एक्सरसाइज करता था.  कभी सांस फूलने या कमजोरी की कोई शिकायत नहीं की. अचानक हुई इस मौत ने सभी को हैरान और स्तब्ध कर दिया है.