Gold-Silver Latest Rates: एक ओर सोने में उछाल, दूसरी ओर चांदी हुई सस्ती—देखें आज के ताज़ा भाव

Gold-Silver Latest Rates: भारतीय शेयर बाजार बीते हफ्ते भी उठा-पटक ही रहा है. एक सेशन में निफ्टी अपने ऑल-टाइम हाई के करीब पहुंचा तो वहीं, दूसरे सेशन में उसमें भारी गिरावट देखने को मिली. इसी बीच देश में सोने की कीमतों में वही रुख देखा गया. मार्केट में अनिश्चितता के बीच में इस हफ्ते सोने की कीमतें बढ़ी हैं. पिछले एक सप्ताह में 24 कैरेट सोना 760 रुपये महंगा हुआ है, जबकि 22 कैरेट सोना 700 रुपये चढ़ा है. 23 नवंबर को दिल्ली में 24 कैरेट सोने का रेट 1,25,990 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 4061.91 डॉलर प्रति औंस के भाव पर ट्रेड हो रहा है. चलिए जानते हैं बड़े शहरों में अभी क्या रेट चल रहा है.
दिल्ली, मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में सोने के रेट
देश की राजधानी दिल्ली में 24 कैरेट सोना 1,25,990 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोना 1,15,500 रुपये प्रति 10 ग्राम है. मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में 22 कैरेट सोने का रेट 1,15,350 रुपये प्रति 10 ग्राम है, जबकि 24 कैरेट सोना 1,25,840 रुपये प्रति 10 ग्राम मिल रहा है. इन शहरों में सभी जगह लगभग एक जैसा ही भाव है.
चांदी की कीमत में गिरावट
सोने की तरह चांदी में बढ़त नहीं हुई, बल्कि इस हफ्ते चांदी 5,000 रुपये सस्ती हो गई. 23 नवंबर को चांदी का भाव 1,64,000 रुपये प्रति किलो दर्ज किया गया. अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी का वायदा भाव 49.56 डॉलर प्रति औंस है. देश में सोने-चांदी की कीमतें घरेलू और वैश्विक दोनों तरह के फैक्टर्स से प्रभावित होती हैं.





