SIR फॉर्म भरने पार्षद तेज प्रताप ने वार्ड में शुरू की जागरूकता अभियान,ऑटो से करवा रहे मुनादी
सतपाल सिंह

SIR फॉर्म भरने पार्षद तेज प्रताप ने वार्ड में शुरू की जागरूकता अभियान,ऑटो से करवा रहे मुनादी
कोरबा – SIR (एस आई आर) के तहत मतदाता सूची में गहन पुनरीक्षण का कार्य पूरे प्रदेश में जोर शोर से चल रहा है। निर्वाचन आयोग के निर्देश पर हर जिले में बीएलओ घर घर जाकर फॉर्म दे रहे है और आवश्यक जानकारी साझा कर रहे हैं। बावजूद इसके कई लोगों को इसे भरने और समझने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जिसके लिए जिले के बांकी मोगरा पालिका अंतर्गत वार्ड 25 के पार्षद तेज प्रताप सिंह ने अपने वार्ड में ऑटो वाहन में लाउडस्पीकर के माध्यम से जागरूकता लाने प्रचार प्रसार शुरू किया है। जिसके तहत आज शनिवार को यह ऑटो पूरे वार्ड में भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान वार्ड वासियों को SIR फॉर्म भरने में होनी वाली परेशानियों से बचने बरपाली मैदान स्थित स्कूल में सुबह आठ बजे से दो बजे तक बी एल ओ एवं सहायक द्वारा पूरी जानकारी साझा की जा रही है। इसके अलावा जिनका नाम 2003 की मतदाता सूची में है अथवा नहीं उस पर भी आवश्यक जानकारी प्रदान की जा रही है। तेज प्रताप सिंह ने बताया कि लोगों को इससे घबराने अथवा चिंतित होने की आवश्यकता नहीं है यह निर्वाचन आयोग द्वारा जारी मतदाताओं के पुनः निरीक्षण की प्रक्रिया है। जो कई प्रदेशों में सतत रूप से चल रही है।
एसआईआर अभियान के तहत मतदाताओं को केवल फॉर्म में मांगी गई व्यक्तिगत और वोटर आईडी संबंधी जानकारी भरनी है, किसी भी दस्तावेज की जरूरत नहीं है। बीएलओ घर-घर फॉर्म वितरित कर उन्हें एकत्र करेंगे। फॉर्म की एक कॉपी मतदाता के पास व हस्ताक्षरित रहेगी। विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) को लेकर मतदाओं को परेशान होने की जरूरत नहीं है। मतदाता को सिर्फ एसआईआर फॉर्म भरना होगा। जिसमें व्यक्तिगत व वोटर आईडी कार्ड संबंधी मांगी गई है। इसके अलावा कोई अतिरिक्त जानकारी नहीं देनी है और न ही कोई दस्तावेज फॉर्म के साथ जमा करना है। फॉर्म जमा करते वक्त ये जरूर सुनिश्चित कर लें कि उसकी एक कॉपी अपने पास भी रखें। चार नवंबर से बीएलओ अपने अपने क्षेत्र में एसआईआर फॉर्म वितरित कर रहे हैं। साथ ही जो फॉर्म भरे जा रहे हैं उनको एकत्र भी कर रहे हैं। ये प्रक्रिया चार दिसंबर तक पूरी करनी है। जिसमें प्रत्येक मतदाता को एसआईआर फॉर्म भरना अनिवार्य है। प्रशासन के अफसरों ने बताया कि मतदाताओं को किसी भी भ्रम में रहने की जरूरत नहीं है। किसी भी योग्य व्यक्ति का वोट नहीं कटेगा।
अभियान का मकसद हर एक मतदाता का नाम सूची से जोड़ना है। फॉर्म के साथ कोई भी अतिरिक्त दस्तावेज नहीं जमा करना है। फार्म में मांगी गई जानकारी जैसे नाम, जन्मतिथि, आधार नंबर(वैकल्पिक), मोबाइल नंबर, पिता या अभिभावक का नाम, पिता या अभिभावक का एपिक नंबर(यदि उपलब्ध हो), पति या पत्नी का नाम (यदि लागू हो), पति या पत्नी का एपिक नंबर (यदि लागू हो)। फार्म पर पासपोर्ट साइज फोटो भी चस्पा करनी होगी।





