छत्तीसगढ़ नागरिक सुरक्षा फाउंडेशन के सदस्यों ने पुलिस अधीक्षक से किया सौजन्य मुलाकात
जिला रिपोर्टर शक्ति उदय मधुकर

सक्ती छत्तीसगढ़ नागरिक सुरक्षा फाउंडेशन के सदस्यों ने 21 नबवर के दिन एसपी कार्यालय पहुचे और पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल ठाकुर से सौजन्य भेंट किया। इस अवसर पर सभी सदस्यों ने एसपी प्रफुल्ल सिंह ठाकुर का गुलदस्ता भेटकर स्वागत अभिनन्दन किया। इस मौके पर फाउंडेशन के सदस्यों का परिचय जिला अध्यक्ष रामनरेश यादव ने कराया एवं छत्तीसगढ़ नागरिक सुरक्षा फाउंडेशन के बारे में बताया कि फाउंडेशन का उद्देश्य आम नागरिको को न्याय दिलाना एवं महिलाओं का सहयोग करना, बेजुबान जानवरों की सुरक्षा एवं सेवा करना है । इस अवसर पर एसपी प्रफुल्ल ठाकुर ने नशा मुक्ति पर फाउंडेशन के सदस्यों से सहयोग करने की अपील की बात कही। उन्होंने कहा कि नशे के कारण युवा गलत रास्ते पर चल रहे हैं आप लोगों के सहयोग की अपेक्षा है जहां पर भी कोई गलत हो रहा है आप पुलिस को सूचना दें जिससे उसे तत्काल रोका जा सके। इस मौके पर
प्रदेश उपाध्यक्ष संजय रामचंद्र, जिला अध्यक्ष रामनरेश यादव, वरिष्ठ उपाध्यक्ष मांगेराम अग्रवाल, अनूप अग्रवाल , उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार गवेल, प्रदेश सचिव दीपक गुप्ता, कार्यकारी अध्यक्ष प्रेम पटेल, सचिव आयुष शर्मा ,सह सचिव नितिन सोनी , गोपाल गौतम, भुरु अग्रवाल मीडिया प्रभारी नारायण युवा अध्यक्ष अमन डालमिया ओकार यादव, देवाशीष पटेल, महिला अध्यक्ष श्रीमती नेहा गुप्ता वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्रीमती विद्या साहू, कोषाध्यक्ष श्रीमती झरना साहू, उपाध्यक्ष श्रीमती दीपमाला राठौर, निखिल चंद्रा आदि लोग उपस्थित थे।





