अपराध

अवैध रेत परिवहन पर बड़ी कार्यवाही: खनिज विभाग ने 7 ट्रैक्टर जब्त कर डभरा पुलिस को सौंपे, खनन माफिया में हड़कंप

जिला ब्यूरो सक्ती- महेन्द्र कर्ष

सक्ती :: जिले में अवैध रेत खनन और परिवहन के खिलाफ जारी अभियान के तहत खनिज विभाग ने डभरा क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई की है। विभाग की संयुक्त टीम ने बुधवार को अवैध रूप से रेत ढोते हुए 7 ट्रैक्टरों को पकड़ा, जिन्हें मौके पर ही जप्त कर डभरा थाना पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया।

खनिज विभाग के अधिकारियों ने बताया कि ये सभी वाहन बिना किसी वैध अनुमति के रेत का परिवहन कर रहे थे। मौके पर दस्तावेज़ों की जांच की गई, जिसमें अनियमितताएं पाई जाने पर कार्रवाई की गई। अब डभरा पुलिस द्वारा खनिज अधिनियम के तहत आगे की कानूनी प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

अवैध रेत परिवहन पर इस सख्त कदम के बाद क्षेत्र में खनन माफिया में हड़कंप मचा हुआ है। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि जिले में अवैध खनन और परिवहन पर पूरी तरह रोक लगाने के लिए आगे भी इसी तरह की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।।