भिलाई में ISIS नेटवर्क का भंडाफोड़: एटीएस ने चार और नाबालिग गिरफ्तार किए, कुल संख्या पहुँची छह

रायपुर : आतंकवाद निरोधी दस्ता (Anti-Terrorism Squad) ने आतंकी संगठन “इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड सीरिया’ (ISIS) से जुड़े चार और नाबालिगों को आज भिलाई से गिरफ्तार किया है. दो दिन पहले दो गिरफ्तारी के बाद आज चार नाबालिगों को दबोचने के साथ अब तक छह नाबालिगों को धरा जा चुका है. इसके साथ ही एटीएस ने आईएसआईएस के नेटवर्क की तह तक जाने के लिए इंस्टाग्राम मुख्यालय से डेटा मांगा है.
इंसानियत शर्मसार… थैले में मिली नवजात बच्ची, राहगीरों ने रोने की आवाज पर बचाई जान
बता दें कि एटीएस ने करीब डेढ़ साल से नजर गड़ाए रखने के बाद दो दिन पहले छत्तीसगढ़ से दो नाबालिगों को गिरफ्तार किया था. इनमें से एक रायपुर और दूसरा भिलाई का रहने वाला है. इनकी उम्र 16 और 17 साल बताई जा रही हैं. फॉरेंसिक जांच में दोनों नाबालिगों के ग्रुप चैट से कई देशों और भारतीय राज्यों से जुड़े अकाउंट सामने आए थे.
रजनीश बने बस्तर भाजपा जिला महामंत्री, नरसिंह राव को बनाया गया उपाध्यक्ष
जांच के बाद आज भिलाई से 4 और नाबालिगों को पकड़कर उनसे पूछताछ कर रही है. सुपेला थाना क्षेत्र में रहने वाले चारों नाबालिगों के कनेक्शन पहले पकडे़ गए दो नाबालिगों से मिले हैं. सभी नाबालिगों को पाकिस्तानी आतंकी संगठन से जुडे़ लोग उकसाने वाले हिंसक गेम भेजकर उन्हें कट्टरपंथ की ओर प्रेरित करने लगे. डिवाइस और लॉग रिव्यू में पाकिस्तानी हैंडलर्स समेत कई विदेशी डिजिटल हैंडलर्स से संपर्क के संकेत मिले थे. ISIS Raipur ग्रुप चैट और कट्टरपंथी सामग्री अभी भी जांच का अहम हिस्सा है. डार्क वेब ट्रेल्स में हथियारों से संबंध मिलने पर एटीएस समेत कई सेंट्रल एजेंसियों की हाई रिस्क कैटेगरी जांच जारी है.





