खेलGames

India vs South Africa 2nd Test: कप्तान शुभमन गिल और रबाडा दोनों बाहर, टीमों को बड़ा झटका

India vs South Africa 2nd Test: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 22 नवंबर से गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जाएगा। इस मुकाबले से पहले टीम इंडिया को एक बड़ा झटका कप्तान शुभमन गिल के रूप में लगा है, जो गर्दन में खिंचाव की समस्या के चलते इस मुकाबले से बाहर हो गए हैं। वहीं अब साउथ अफ्रीका टीम के लिए भी एक बुरी खबर सामने आई है, जिसमें उनके स्टार तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा पसलियों में लगी चोट के चलते इस मुकाबले से भी बाहर हो गए हैं।

धान विक्रय हेतु नवीन पंजीयन व रकबा संशोधन के लिए 19 से 25 नवंबर तक अतिरिक्त अवसर*

रबाडा चोट के चलते पूरे दौरे से हुए बाहर

कगिसो रबाडा जिनको भारत के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए साउथ अफ्रीकी स्क्वाड में चुना गया था, उनको कोलकाता टेस्ट मैच से ठीक पहले पसलियों में इंजरी हुई थी, जिसके बाद वह पहला टेस्ट मैच नहीं खेल पाए थे। रबाडा की चोट का खुलासा कोलकाता टेस्ट मैच में टॉस के समय साउथ अफ्रीकी कप्तान टेम्बा बावुमा ने किया था। वहीं सभी को उम्मीद थी कि रबाडा दूसरे टेस्ट से पहले रिकवर कर जाएंगे लेकिन ऐसा नहीं हो सका। साउथ अफ्रीका की तरफ से जारी किए गए बयान के अनुसार कगिसो रबाडा इस दौरे की टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं, जिसमें वह अभी मेडिकल टीम की देखरेख में हैं। रबाडा को इस दौरे के बाकी बचे मुकाबलों से बाहर रखने का फैसला लिया गया है। रबाडा अब दूसरा टेस्ट खत्म होने के बाद अफ्रीका वापस लौटेंगे जिसमें वह अगले चार हफ्ते तक रिहैबिलिटेशन में बिताएंगे।

Miss Universe 2025: मंच पर अपमान, फिर वॉकआउट… और अब ताज! मिस यूनिवर्स बनी वही हसीना जिसे कहा गया था ‘बेवकूफ’

लुंगी एनगिडी के रिप्लेसमेंट के तौर पर किया गया है शामिल

गुवाहाटी टेस्ट मैच से पहले साउथ अफ्रीका ने कगिसो रबाडा की चोट की स्थिति को देखते हुए उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर पहले ही लुंगी एनगिडी को स्क्वाड में शामिल करने का फैसला लिया है। वहीं कोलकाता टेस्ट मैच में जीत हासिल करने के बाद इस बात की काफी कम उम्मीद लगाई जा रही है कि साउथ अफ्रीका टीम अपनी प्लेइंग 11 में किसी तरह का कोई बदलाव करेगी। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खत्म होने के बाद तीन वनडे और पांच टी20 मैचों की सीरीज भी खेली जानी है।