Pakistan Blast: पंजाब प्रांत में भीषण धमाका… फैक्ट्री की इमारत गिरी, 15 लोगों की दर्दनाक मौत

Pakistan Blast: पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के फैसलाबाद में शुक्रवार, 21 नवंबर को एक कारखाने के अंदर गैस विस्फोट होने से कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए. पाकिस्तानी अखबार डॉन की रिपोर्ट के अनुसार कमिश्नर ऑफिस की ओर से एक बयान जारी कर इनकी जानकारी दी गई है.
Delhi Blast Case: डॉ. शाहीन मानव बम तैयार करने की साजिश में थी, डिलीटेड चैट्स से बड़ा खुलासा
यह धमाका इतना जोरदार था कि न सिर्फ कारखाने की पूरी बिल्डिंग गिरी बल्कि पास के घरों की छत भी गिर गई. इस रिपोर्ट के अनुसार इससे पहले, रेस्क्यू 1122 ने अपने बयान में कहा था कि घटना सुबह-सुबह हुई जब कारखाने का बॉयलर फट गया, जिससे इमारत और आसपास की संरचनाए ढह गईं. हालांकि, बाद में इस टीम ने बताया कि विस्फोट के पीछे की वजह गैस लीक थी.
कोयला माफिया नेटवर्क पर ED की बड़ी कार्रवाई, नोटों की गड्डियां और करोड़ों के गहने बरामद
फैसलाबाद के कमिश्नर राजा जहांगीर अनवर के ऑफिस द्वारा जारी बयान में भी यही वजह बताई गई है. बयान के मुताबिक, घायलों में से 10 लोगों को हॉस्पिटल ले जाया गया है. जबकि तीन घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई. बयान में कहा गया है कि घटना की जांच के लिए पांच सदस्यीय जांच दल का गठन किया जा रहा है.





