बाराद्वार नगर पंचायत में नि:शुल्क आयुर्वेद स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का हुआ आयोजन
जिला रिपोर्टर शक्ति उदय मधुकर

सक्ती नगर पंचायत बाराद्वार में बुधवार 19 नवंबर को निशुल्क आयुर्वेद स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। बाराद्वार नगर पंचायत स्थित डॉ भीमराव अम्बेडकर मंगल मवन में आयोजित इस शिविर में आयुर्वेद के विशेषज्ञ डाक्टरों की टीम ने बाराद्वार सहित आसपास के क्षेत्रों से पहुंचे मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवा वितरण किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि बाराद्वार नगर पंचायत के अध्यक्ष नारायण कुर्रे ने कहा इस शिविर के आयोजन का उद्देश्य जनसाधारण को स्वास्थ्य लाभ मिले। नगर पंचायत बाराद्वार नगर विकास के कार्यों के साथ -साथ मानव सेवा के कार्यों में भी लगा हुआ है। विशिष्ट अतिथि नगर पंचायत उपाध्यक्ष जीतेश शर्मा ने कहा इस शिविर को लेकर लोगों में भारी उत्साह देखा गया। हमने पूर्व में भी नेत्र जांच शिविर, कृषि विज्ञान शिविर जैसे जनहितैषी कार्यक्रमों का आयोजन किया हुआ है। हम आगे भी इस तरह के कार्यक्रम करते रहेंगे ताकि जनसाधारण को इसका लाभ मिले । इस मौके पर नोडल आयुष विभाग डॉ जवाहर लाल राठिया ने लोगों से आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति अपनाने की बात कही। कार्यक्रम का संचालन बाराद्वार सिविल डिस्पेंसरी के डाक्टर विजय लहरे ने किया। इस शिविर में कुल 410 मरीजों ने अपना स्वास्थ्य परीक्षण करा स्वास्थ्य लाभ लिया।





