धान खरीदी केंद्र सक्ती कादांनारा का एसडीएम सक्ती ने किया शुभारंभ
जिला रिपोर्टर शक्ति उदय मधुकर

सक्ती : खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 में प्रदेश भर में 15 नवम्बर से समर्थन मूल्य पर धान खरीदी महाअभियान की शुरूआत हो गई है। जिसके तहत नवगठित सक्ती जिले में सक्ती विकासखण्ड के ग्राम सक्ती कादांनारा में विगत दिवस एसडीएम सक्ती श्री अरुण कुमार सोम क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियो की उपस्थिति में शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर एसडीएम सक्ती अरुण कुमार सोम, श्री रामनरेश यादव, सरपंच कृष्णा पटेल उपस्थित थे।
इस अवसर पर छत्तीसगढ़ महतारी का फूल माला से पूजा अर्चना कर शुभारंभ किया गया और उपस्थित किसानों को फूल माला एवं तिलक लगाकर स्वागत किया गया एवं किसान की धान को तौलकर धान खरीदी केंद्र का शुभारंभ हुआ। एसडीएम सक्ती श्री अरुण कुमार सोम ने कहा कि किसानों को किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो इसका ध्यान रखा जाए समय पर किसानो की धान की तौल किया जाये इसका ध्यान रखा जाए।
इस अवसर पर भरत पटेल, रामकुमार सिदार, नरेश सिदार, राम लाल पटेल, ननकी दऊ चौहान, कार्तिक पटेल, सखा राम, सीता राम पटेल, रामेश्वर पटेल, मोनू पटेल, घनश्याम, चूड़ा मड़ी, राजकुमार, रामकुमार मरावी, धानखरीदी प्रबंधक विनोद बरेठ आदि उपस्थित रहे।





