Chhattisgarhछत्तीसगढ

छत्तीसगढ़ व्यापम के कड़े निर्देश: ड्रेस कोड व नियमों का उल्लंघन हुआ तो परीक्षा से होगी सीधी छुट्टी

रायपुर : छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मंडल (व्यापम) ने आगामी परीक्षाओं के लिए कड़े दिशा-निर्देश, खासकर ड्रेस कोड और कंडक्ट को लेकर जारी किए हैं। निर्देशों का पालन न करने पर परीक्षार्थियों को सीधे परीक्षा से वंचित किया जाएगा। व्यापम ने परीक्षार्थियों को सलाह दी है कि वे एक दिन पहले ही परीक्षा केंद्र का अवलोकन कर लें, ताकि परीक्षा वाले दिन किसी प्रकार की देरी या परेशानी न हो।

Gold Rate Today: सोना हुआ और सस्ता, लगातार गिरावट से खरीदारों में बढ़ी खुशी; चेक करें अपने शहर का लेटेस्ट गोल्ड रेट

समय बदल देगा खेल: गेट 30 मिनट पहले बंद

परीक्षा शुरू होने से 2 घंटे पहले केंद्र पहुंचें( फ्रिस्किंग + ID वेरिफिकेशन के लिए)

मुख्य गेट परीक्षा शुरू होने के 30 मिनट पहले ही बंद कर दिया जाएगा। जैसे— परीक्षा 11 बजे है → गेट 10:30 बजे बंद।

Bilaspur Train Accident Update: घायल असिस्टेंट लोको पायलट सस्पेंड, जांच पूरी होने तक कार्रवाई जारी

ड्रेस कोड: इस बार सख्त, रंग भी तय

व्यापम ने ड्रेस कोड को लेकर सबसे कड़े निर्देश जारी किए हैं। व्यापम ने कैंडिडेट को हल्के रंग के आधी बांह वाले कपड़े, बिना पॉकेट वाला साधारण स्वेटर (रंग हल्का हो या कोई भी, आधी बांह की बाध्यता नहीं) पहनकर आने को कहा है। हालांकि स्वेटर सुरक्षा जांच के दौरान उतारकर दिखाना होगा।