KORBA : पैरावट में आगजनी से हड़कंप… असामाजिक तत्वों ने रातों-रात दिया वारदात को अंजाम

कोरबा : जिले के भाटापारा रेकी चौक पर 16 नवंबर की शाम करण अहीर के घर में रखे पैरावट में भीषण आग लग गई। आग लगने की सूचना मिलते ही हरदी बाजार पुलिस को सूचित किया गया। पुलिसकर्मियों ने आग बुझाने के लिए एसईसीएल दीपका और गेवरा दमकल विभाग को सूचना दी।
पीड़ितों को उम्मीद थी कि लगभग 5 किलोमीटर के दायरे में स्थित दमकल विभाग तुरंत पहुंच जाएगा। हालांकि, एक घंटे से अधिक समय बीत जाने के बाद भी सरकारी दमकल विभाग मौके पर नहीं पहुंचा। आखिरकार, बांधाखार जीटीपी मारुति कंपनी का दमकल वाहन मौके पर पहुंचा और धू-धू कर जल रहे पैरावट पर काबू पाया। बताया जा रहा है घटना में 30 हजार के करीब नुकसान हुआ है।

पीड़ित करण अहीर ने बताया कि यह पैरावट मवेशियों के लिए रखा गया था। उन्होंने आशंका जताई कि किसी असामाजिक तत्व ने आग लगाई है। लगभग साढ़े चार एकड़ का पैरा जलकर राख हो गया, जिससे करीब तीस हजार रुपए का नुकसान हुआ है। इसकी सूचना हरदी बाजार थाने में दी गई है।





