प्रेस क्लब चांपा का शपथ ग्रहण, राष्ट्रीय प्रेस दिवस एवं सम्मान समारोह आज
कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक के आतिथ्य में होगा संपन्न

चांपा(अमृत संदेश)।स्थानीय प्रेस क्लब चांपा द्वारा आज शपथ ग्रहण, राष्ट्रीय प्रेस दिवस एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है। आयोजन होटल पंजाब हवेली चांपा में आयोजित है। कार्यक्रम में पत्रकारों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, नवपदस्थ अधिकारियों, नवनिर्वाचित पार्षदों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं का सम्मान किया जावेगा। जिसमें आमंत्रित अतिथियों तथा गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रहेगी।
कार्यक्रम में अतिथि के रूप में जिला कलेक्टर जनमेजय महोबे, पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पांडेय, नपाध्यक्ष प्रदीप नामदेव विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।
समारोह की शुरुआत राष्ट्रीय प्रेस दिवस के उपलक्ष्य में पत्रकारिता के महत्व और उसकी जिम्मेदारियों पर प्रकाश डालते हुए होगी। इसके बाद नवगठित प्रेस क्लब चांपा की कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण संपन्न कराया जाएगा। पदाधिकारियों को उनके दायित्वों का निर्वहन निष्ठा, पारदर्शिता और निष्पक्षता के साथ करने की शपथ दिलाई जाएगी।
कार्यक्रम के दौरान पत्रकारिता क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पत्रकारों तथा समाजसेवा से जुड़े विशिष्ट व्यक्तियों को सम्मान पत्र व स्मृति चिन्ह प्रदान किया जाएगा।
यह आयोजन पत्रकारों के मनोबल को बढ़ाने, प्रेस की एकजुटता मजबूत करने और समाज में सकारात्मक पत्रकारिता को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से रखा गया है। समारोह के सफल आयोजन के लिए सभी तैयारियाँ पूरी कर ली गई हैं और शहर में उत्साह का वातावरण व्याप्त है।





