ChhattisgarhKorba

कोरबा – पालिका पार्षद तेज प्रताप हुए हादसे का शिकार, भारत माला हाइवे में डिवाइडर से जा टकराई तेज रफ्तार कार…

सतपाल सिंह

कोरबा – पालिका पार्षद तेज प्रताप हुए हादसे का शिकार, भारत माला हाइवे में डिवाइडर से जा टकराई तेज रफ्तार कार..

कोरबा – जिले के बांकी मोगरा नगर पालिका अंतर्गत गेवरा बस्ती वार्ड 25 के पार्षद तेज प्रताप सिंह आज शाम हादसे का शिकार हो गए। बताया जा रहा है कि तेज प्रताप अपने नए मकान की रजिस्ट्री के लिए बिलापसुर गए हुए थे। वापसी में वे बलौदा सीपत होते हुए घर आ रहे थे, इसी दौरान पतोंरा के पास भारत माला हाइवे में तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई,जिसमें कार 180 डिग्री घूम गई, वहीं कार के समाने का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे के तुरंत बाद कार के एयर बैग खुल गए जिससे तेज प्रताप बाल बाल बच गए, हालाकि उन्हें सीने और पैर में हल्की चोट लगी है। स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा है। वहीं घटना की सूचना पर उनके शुभचिंतक मौके पर पहुंचे हुए हैं।