कोरबा की नन्हीं नृत्यांगना योगिता श्रीवास ने राष्ट्रीय मंच पर लहराया परचम
कोरबा – जिले की 10 वर्षीय प्रतिभाशाली बालिका योगिता श्रीवास ने अपने कथक नृत्य से छत्तीसगढ़ का नाम रोशन किया है। जयपुर (राजस्थान) में आयोजित नृत्य आरंभ आॅल इंडिया 19वें कल्चरल नेशनल डांस प्रतियोगिता व फेस्टिवल में योगिता श्रीवास ने शानदार प्रदर्शन करते हुए द्वितीय स्थान प्राप्त किया। योगिता नृत्यशक्ति कला केन्द्र की प्रतिभाशाली छात्रा है। वह भामिती श्रीवास और धनीराम श्रीवास की सुपुत्री है। उनकी गुरु प्रीति चंद्रा स्वर्ण पदक प्राप्त इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़ ने अपनी शिष्या की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त किया है। योगिता श्रीवास सेंट विंसेंट पेलोटी स्कूल की छात्रा है।
———





