एच.आर.जी. स्मृति उच्च. माध्य.विद्यालय लवसरा में हो रहा खेल स्पर्धाओं का आयोजन
एच.आर.जी. स्मृति उच्च. माध्य.विद्यालय लवसरा में हो रहा खेल स्पर्धाओं का आयोजन

सक्ती : सक्ती जिले के ग्राम पंचायत लवसरा में संचालित अशासकीय स्कूल एच आर जी स्मृति उच्च माध्यमिक विद्यालय लवसरा मे आगामी बाल दिवस को दृष्टिगत रखते हुए विभिन्न प्रकार के खेलो का आयोजन कराया जा रहा है। इस विशेष आयोजन में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता, क्रिकेट प्रतियोगिता, कबड्डी प्रतियोगिता, खो खो, कुर्सी दौड़, पिठ्ठल फुटबाल प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता सहित अन्य प्रतियोगिताओं का आयोजन विद्यालय स्तर पर कराया जा रहा है ।
इन प्रतियोगिताओं में विद्यालयीन छात्र -छात्राएं उत्साहपूर्वक सहभागिता निभाते नजर आ रहे हैं । इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य आकाश साहू ने बताया की विद्यालय मे बाल दिवस के तारतम्य में आयोजित इन खेल स्पर्धाओं को लेकर विद्यालयीन छात्र -छात्राओं में उत्साह दिख रहा है।
प्राचार्य आकाश साहू ने आगे कहा कि विद्यालय में इस प्रकार खेल स्पर्धाओं के आयोजन का उद्देश्य सभी बच्चों में खेल भावना का विकास करने के साथ ही उन्हें अनुशासन की सीख देनी है। यह आयोजन बच्चों के सर्वांगीण विकास में सहायक माना जाता है।





