Bilaspur NewsChhattisgarhछत्तीसगढ

धर्म परिवर्तन का मामला: मस्तूरी में प्रार्थना सभा के बहाने हिंदू धर्मांतरण, पास्टर गिरफ्तार

बिलासपुर : धर्म परिवर्तन को लेकर बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। रविवार को एक बार फिर प्रार्थना सभा के बहाने हिंदुओं को बरगलाकर धर्मांतरण कराने का मामला सामने आया है, जिसे लेकर हिंदूवादी संगठनों के विरोध के बाद पुलिस ने कथित पास्टर पर केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया है। मामला मस्तूरी थाना क्षेत्र का है।

मलेशिया के तट पर म्यांमार जा रहा जहाज डूबा, 300 प्रवासियों में से 10 की बची जान, सैकड़ों लापता

दरअसल, जिले में शहर से लेकर गांव तक रविवार और शुक्रवार को प्रार्थना सभा कराने और इसकी आड़ में हिंदुओं क ब्रेनवॉश करने का आरोप है। इस तरह ईसाई धर्म का प्रचार के नाम पर लोगों को प्रलोभन देकर धर्मांतरण कराने का भी आरोप है। यही वजह है कि हिंदूवादी संगठन के लोग प्रार्थना सभा का विरोध कर लगातार केस दर्ज करा रहे हैं। पुलिस इन मामलों में आपराधिक प्रकरण भी दर्ज कर रही है।

स्कूली बच्चों से भरा ऑटो अनियंत्रित होकर पलटा, घटना में दो बच्चे गंभीर रूप से घायल

प्रार्थना सभा के आयोजन का विरोध कर हिंदूवादी संगठन धर्मांतरण कराने का आरोप लगा रहे हैं। उनका कहना है कि गरीब और जरूरतमंद हिंदुओं को टारगेट कर प्रार्थना सभा में बुलाया जाता है। इस दौरान उनकी मदद करने का झांसा देकर उन्हें धर्म बदलने के लिए प्रेरित किया जाता है। जिले में लगातार विरोध-प्रदर्शन कर हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ता उनके खिलाफ केस दर्ज करा रहे हैं। अब तक जिले में 35 से भी अधिक केस दर्ज हो चुका है, जिसमें शहर के सिविल लाइन, सरकंडा, तोरवा के साथ ही ग्रामीण क्षेत्र के कोनी, सीपत, मस्तूरी और पचपेड़ी थाने में केस दर्ज कराया गया है।