धर्म परिवर्तन का मामला: मस्तूरी में प्रार्थना सभा के बहाने हिंदू धर्मांतरण, पास्टर गिरफ्तार

बिलासपुर : धर्म परिवर्तन को लेकर बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। रविवार को एक बार फिर प्रार्थना सभा के बहाने हिंदुओं को बरगलाकर धर्मांतरण कराने का मामला सामने आया है, जिसे लेकर हिंदूवादी संगठनों के विरोध के बाद पुलिस ने कथित पास्टर पर केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया है। मामला मस्तूरी थाना क्षेत्र का है।
मलेशिया के तट पर म्यांमार जा रहा जहाज डूबा, 300 प्रवासियों में से 10 की बची जान, सैकड़ों लापता
दरअसल, जिले में शहर से लेकर गांव तक रविवार और शुक्रवार को प्रार्थना सभा कराने और इसकी आड़ में हिंदुओं क ब्रेनवॉश करने का आरोप है। इस तरह ईसाई धर्म का प्रचार के नाम पर लोगों को प्रलोभन देकर धर्मांतरण कराने का भी आरोप है। यही वजह है कि हिंदूवादी संगठन के लोग प्रार्थना सभा का विरोध कर लगातार केस दर्ज करा रहे हैं। पुलिस इन मामलों में आपराधिक प्रकरण भी दर्ज कर रही है।

स्कूली बच्चों से भरा ऑटो अनियंत्रित होकर पलटा, घटना में दो बच्चे गंभीर रूप से घायल





