स्वर्गीय संतोष अग्रवाल की प्रेरणा से सेवा का सिलसिला जारी – तीसरे वर्ष भी निःशुल्क नेत्र व स्वास्थ्य शिविर में उमड़ा जन सैलाब
जिला रिपोर्टर शक्ति उदय मधुकर

सक्ती : शहर के प्रतिष्ठित समाज सेवी स्व. संतोष अग्रवाल (प्रियंका मोबाइल) की चतुर्थ पुण्य स्मृति में उनकी प्रेरणा से लगातार तीसरे वर्ष निःशुल्क नेत्र रोग निदान, मोतियाबिंद जांच एवं स्वास्थ्य परामर्श शिविर का भव्य आयोजन किया गया। यह सेवा शिविर डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी सभागार, सामुदायिक भवन सक्ती में संपन्न हुआ।
शिविर का शुभारंभ स्व. संतोष अग्रवाल के तेल चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। आयोजन परिवार के राजकुमार अग्रवाल, रितेश अग्रवाल, राहुल अग्रवाल, राकी अग्रवाल एवं आदित्य (राजा) अग्रवाल ने सभी आगंतुक अतिथियों का आत्मीय स्वागत किया। मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित नगर पालिका अध्यक्ष श्यामसुंदर अग्रवाल ने कहा- लगातार तीसरे वर्ष इस शिविर का आयोजन कर अग्रवाल परिवार ने समाजसेवा की मिसाल कायम की है। यह निःशुल्क चिकित्सा सेवा गरीब और जरूरतमंदों के लिए अमूल्य है।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से खरकिया परिवार के वरिष्ठ सदस्य गणेश राम अग्रवाल, श्यामसुंदर अग्रवाल (आनंद मेडिको), उषा संतोष अग्रवाल, उर्मिला राजकुमार अग्रवाल, संगीता अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में परिवार जन उपस्थित रहे। इसके साथ ही रामचंद्र मारवाड़ी पंचायती मंदिर के अध्यक्ष आनंद अग्रवाल, राधाकृष्ण मंदिर सेवा समिति के ट्रस्टी सुरेश अग्रवाल (लाला), छत्तीसगढ़ जर्नलिस्ट वेलफेयर यूनियन के जिलाध्यक्ष रमेश चंद्र अग्रवाल, मारवाड़ी युवा मंच सक्ती शाखा अध्यक्ष मनीष कथूरिया, चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री सक्ती इकाई अध्यक्ष मुकेश बंसल, गौ सेवा समिति प्रमुख मयंक ठाकुर, पत्रकार संघ सक्ती के सुमित शर्मा, डीएम चैरिटेबल ट्रस्ट डायरेक्टर चमन अग्रवाल, राइस
मिल एसोसिएशन अध्यक्ष रवि जिंदल, अग्रवाल सभा के पूर्व सचिव नरेश मित्तल, रक्तदान समिति के अमीर अनिरुद्ध अग्रवाल (भुरू), पूर्व नपा अध्यक्ष नरेश गेवाड़ीन, मनोज बंसल, संजय अग्रवाल (बिहारी), राधेश्याम अग्रवाल (ट्रक वाले), राजीव लोचन, राजीव साहू मोनू द्वद्य गौरव अग्रवाल, शुभम अग्रवाल सहित अनेक समाजसेवी शामिल रहे। शिविर में अपोलो हॉस्पिटल बिलासपुर से डॉ. आकाश गर्ग आकाश अग्रवाल और सरफराज खान की टीम विशेष रूप से उपस्थित रही। उन्होंने विभिन्न स्वास्थ्य जांच एवं हृदय रोग परामर्श देकर मरीजों का मार्गदर्शन किया। शक्ति से दंत रोग विशेषज्ञ डॉक्टर आशुतोष जायसवाल वहीं माधव केयर के डॉक्टर ऋषि कुमार अग्रवाल, आयुर्वेद
अधिकारी डॉ. उत्तम कुमार गबेल सहित चिकित्सकों ने भी अपनी विशेषज्ञ सेवाएँ प्रदान कीं। शिविर की सफलता में खरकिया परिवार से मनोज गर्ग और अनमोल (चीनू) अग्रवाल ने भी सक्रिय भूमिका निभाई। इस दौरान एमजीएम हॉस्पिटल रायपुर की विशेषज्ञ टीम ने मोतियाबिंद से संबंधित मरीजों की जांच कर उन्हें ऑपरेशन हेतु चयनित किया। विशेष रूप से 100 मरीजों को मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए रायपुर एमजीएम हॉस्पिटल भेजा गया, जिनके लिए आयोजक परिवार ने बसों की व्यवस्था कर उन्हें पूर्ण सहयोग के साथ रवाना किया। सुबह 9 बजे से ही शिविर स्थल पर भीड़ उमड़ पड़ी। दिन भर में करीब 500 से अधिक लोगों ने पंजीयन कर निःशुल्क स्वास्थ्य जांच व परामर्श का लाभलिया। आयोजक परिवार की ओर से मरीजों और उनके परिजनों के लिए स्वल्पाहार एवं भोजन की उत्तम व्यवस्था भी की गई। शुगर, बीपी, नेत्र जांच, हृदय जांच सहित अनेक परीक्षण निशुल्क किए गए, जिनसे सैकड़ों लोगों को राहत मिली।





