Chhattisgarhछत्तीसगढ

छत्तीसगढ़ सार्वजनिक अवकाश 2026: नए कैलेंडर में इतने दिन मिलेंगे ऑफिस-स्कूल की छुट्टियां

रायपुर : सरकारी अमले के लिए नया साल भरमार छुट्टियों के साथ आ रहा है। राज्य शासन ने इन छुट्टियों को राजपत्र में प्रकाशित कर दिया है। हालांकि कुछ छुट्टियां रविवार को पड़ रही है, जिसकी वजह से शिक्षकों और कर्मचारियों को उस छुट्टी का अतिरिक्त लाभ नहीं मिल पाएगा। दीपावली और महाशिवरात्रि जैसे त्योहार रविवार को पड रहे हैं।

Vande Mataram 150th Anniversary: CM विष्णुदेव साय वंदे मातरम की 150वीं वर्षगांठ कार्यक्रम में हुए शामिल

इस साल 16 सार्वजनिक आवकाश कर्मचारियों और शिक्षकों को मिलेंगे। समान्य अवकाश 23 मिलेंगे, जबकि ऐच्छिक अवकाश 56 हैं। ऐच्छिक में से तीन ही ले पाएंगे फाइव डे वर्किंग की वजह से इनके अलावा 52 से अधिक 100-102 शनिवार रविवार की छुट्टी भी बनी रहेंगी।

CG News : IPS रतनलाल डांगी चंदखुरी ट्रेनिंग अकादमी के निदेशक पद से हटे, PHQ अटैच