Chhattisgarh

डॉ वीरेंद्र टंडन को मिला छत्तीसगढ़ कला श्री सम्मान

डॉ वीरेंद्र टंडन को मिला छत्तीसगढ़ कला श्री सम्मान

सतनाम के फुहारा लोक कला साहित्य सृजन अकादमी द्वारा सद्भावना भवन जैजैपुर के सभागार में राज्य अलंकरण सम्मान समारोह 2025 का आयोजन कर 21 अलग अलग विधाओ से उत्कृष्ट व्यक्तित्व का सम्मान किया गया. सम्मान समारोह कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सारंगढ़ बिलाईगढ़ लोक सभा सांसद श्रीमती कमलेश जांगड़े जी एवं बिलाईगढ़ विधायक श्रीमती कविता प्राण लहरें जिला पंचायत अध्यक्ष शक्ति श्रीमती पुष्पा परदेशी खूंटे उपस्थित रही

राज्य अलंकरण सम्मान समारोह 2025 की कड़ी मे डॉ.वीरेन्द्र कुमार टंडन को सामाजिक क्षेत्र, शिक्षा एवं साहित्य के क्षेत्र में कार्य करने के लिए छत्तीसगढ़ कला श्री सम्मान, प्रशस्ति पत्र,शॉल,श्रीफल देकर सम्मानित किया गया.

 डॉ . वीरेन्द्र कुमार टंडन एस ई सी एल कुसमुंडा माइनिंग इंजीनियर एवं एस सी एस टी ओबीसी काउंसिल के क्षेत्रीय अध्यक्ष है। राज्य अलंकरण सम्मान समारोह 2025 के आयोजक डॉ.हरगोविंद कौशले प्रांताध्यक्ष (सतनाम के फुहारा लोक कला साहित्य सृजन अकादमी) थे।