Chhattisgarh

श्री शिव भैरम सेवा समिति एवं तरंग म्यूजिकल ग्रुप के द्वारा दीपावली मिलन पर संगीत का रंगारंग कार्यक्रम

शहर के मशहूर कलाकार देंगें अपनी प्रस्तुति

 

जगदलपुर । श्री शिव भैरव सेवा समिति के तत्वाधान में कल दिनांक 05/11/2025 को दीपावली मिलन का कार्यक्रम किया जा रहा है । । जिसमे सांस्कृतिक कार्यक्रम तरंग म्यूजिकल ग्रुप के कलाकार एवं शहर के ख्याति नाम कलाकारों द्वारा संगीत का रंगारंग कार्यक्रम महादेव घाट जगदलपुर में किया जाएगा । कार्यक्रम के संबंध में आयोजकों ने बताया कि श्रीशिव भैरम सेवा समिति का गठन होने के पश्चात संगीत का दूसरा कार्यक्रम है ।संगीत प्रेमियों को निश्चित तौर पसंद आयेगी,इसमें शहर के बेहतरीन कलाकारों का समावेश है ।नए पुराने गीतों का संगीत प्रेमी आनंद ले सकेंगे ।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नगर निगम अध्यक्ष खेम सिंह देवांगन, पार्षद निर्मल पाणिग्रही पार्षद त्रिवेणी रंधारी सहित समस्त शिव मंदिर वार्ड एवं भैरम मंदिर वार्ड वासियों के साथ शहर के समस्त संगीत प्रेमियों को आमंत्रित किया गया है। कार्यक्रम कल संध्या 6:00 बजे प्रारंभ होगी । कार्यक्रम के दौरान सभी आंगतुको के लिए डिनर की व्यवस्था आयोजकों ने किया है । स्थानीय कलाकारों के उत्साहवर्धन के लिए आयोजकों ने लोगों से बड़ी संख्या में कार्यक्रम में शामिल होने आमंत्रण किया है।