Chhattisgarhछत्तीसगढ

जिले में तीन दिवसीय राज्योत्सव समारोह का गरिमामय और हर्षाेल्लास के साथ होगा आयोजन

जिला रिपोर्टर शक्ति उदय मधुकर

सक्ती : राज्य सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के 25 वर्ष पूर्ण होने पर रजत जयंती वर्ष मनाया जा रहा है। राज्योत्सव के अवसर पर राजधानी रायपुर सहित जिलों में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के लिए मुख्य अतिथि तय किए गए हैं। राज्य स्तरीय राज्योत्सव का आयोजन 1 से 5 नवम्बर तक पांच दिवसीय और जिला स्तरीय राज्योत्सव 2 से 4 नवम्बर तक तीन दिवसीय होगा। सक्ती जिले में आयोजित राज्योत्सव के मुख्य अतिथि लोकसभा क्षेत्र जांजगीर चांपा सांसद श्रीमती कमलेश जांगड़े होंगी।

उल्लेखनीय है कि जिला स्तरीय राज्योत्सव का आयोजन जिला मुख्यालय सक्ती में कलेक्ट्रेट के समीप स्थित मैदान में किया जायेगा। कलेक्टर श्री अमृत विकास तोपनो ने राज्योत्सव की सम्पूर्ण तैयारियों के लिए अपर कलेक्टर श्री बालेश्वर राम को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है।

राज्योत्सव के दौरान कानून एवं शांति व्यवस्था के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक और अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी जिला सक्ती को दायित्व सौंपने के साथ ही यातायात व्यवस्था, मंच निर्माण, साज-सज्जा, सांस्कृतिक कार्यक्रम, लाईट, माइक, पेयजल, साफ-सफाई, आमंत्रण पत्र का प्रारूप तैयार करना व वितरण करना, फायर ब्रिगेड, प्राथमिक चिकित्सा उपचार आदि व्यवस्थाओं एवं सभी आवश्यक तैयारियों के लिए विभिन्न विभागों को अलग-अलग दायित्व सौंपे गए हैं।