Chhattisgarhछत्तीसगढ

गोपाष्टमी पर्व पर गौ पूजा में शामिल हुए नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत के जिला प्रतिनिधि संतोष यादव

सनातन धर्म के महान पूण्य पर्व गोपाष्टमी के पावन अवसर पर श्री गोपाल सावित्री सेवा संस्थान के गौशाला में गौमाता के पूजन दर्शन का सौभाग्य प्राप्त किये इस संस्थान के संस्थापक बंसल परिवार चाम्पा हैं अग्रवाल सेवा समिति चाम्पा के अध्यक्ष श्री अजय बंसल जी अपने निवास स्थान में एक सुंदर गौशाला बनाएं हैं जहां पर वे निरंतर वर्षों से गौ सेवा करते आ रहे हैं ,,गोपाष्टमी के पावन अवसर पर वे गौ माता की कृतज्ञता ब्यक्त करते हुए पूजा करते हैं विश्व की पालन करने वाली गौ माता का आशीर्वाद प्राप्त करते हैं
इस अवसर पर वे अपने परिवार के साथ साथ ईष्ट मित्रों को भी आमन्त्रित किये और सुंदर भगवान श्री कृष्ण की गौ माता के साथ मनोहर छवि वाले छाया चित्र प्रदान कर उन्हें गौ पालन गौ सेवा का प्रेरणा प्रदान किये ।।
इस अवसर पर चाम्पा अग्रवाल सेवा समिति के सदस्य गण,,एवं श्री मदन यादव जी श्री चंद्रकुमार राठौर जी उपस्थित रहें