ओबीसी महासभा सक्ती जिला ईकाई ने ज्ञापन सौंपकर ओबीसी हितों के संरक्षण की करी मांग
जिला रिपोर्टर शक्ति उदय मधुकर

सक्ती : ओबीसी महासभा जिला इकाई सक्ती ने जिलाध्यक्ष इंद्र श्रीवास के अगुवाई में 29 अक्टूबर बुधवार को ज्ञापन सौंपकर ओबीसी समुदाय के हितों के संरक्षण की मांग किया । इस संबंध में जिलाध्यक्ष इंदर श्रीवास ने बताया कि बीते 25 सितंबर को छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग के द्वारा 22 पदों पर कोर्ट मैनेजर की निकली वैकेंसी में ओबीसी वर्ग को प्रतिनिधित्व नहीं दी गई है। इस विज्ञप्ति में अनारक्षित वर्ग की 13 सीट, अनुसूचित जनजाति 6 सीट तथा अनुसूचित जाति वर्ग की 3 सीट आरक्षित है। वहीं अन्य पिछड़ा वर्ग ओबीसी के लिए एक भी सीट रिजर्व नहीं है। जबकि वर्तमान में छत्तीसगढ़ राज्य में 14% आरक्षण लागू है। इस विसंगति को लेकर अन्य पिछड़ा वर्ग के हित में ओबीसी महासभा ने ज्ञापन सौंपकर सरकार का ध्यान इस ओर आकर्षित किया है। तथा संवैधानिक नियमों के अनुसार उक्त विज्ञप्ति में पिछड़े वर्ग को भी उचित प्रतिनिधित्व दिए जाने की मांग की है। ओबीसी महासभा ने ज्ञापन के जरिए अपनी बात प्रधानमंत्री, राज्यपाल छत्तीसगढ़, मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़, लोकसभा अध्यक्ष , अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग अध्यक्ष छत्तीसगढ़ , उच्च न्यायालय बिलासपुर, विधि विधायी मंत्री को भी प्रेषित की है ।





